रायबरेली। थाना खीरों क्षेत्र के निहस्था रेलवे क्रॉसिंग के पास गुरुवार की शाम बड़ा हादसा हो गया। यहां 35 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना में युवक का शव दो हिस्सों में बंट गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गुरुवार की शाम करीब साढ़े सात बजे, निहस्था रेलवे क्रॉसिंग से लगभग 50 मीटर दूर सेमरी की ओर रेलवे ट्रैक पर सुरजीपुर मजरे निहस्था गांव निवासी दशरथ पुत्र कल्लू (35 वर्ष) का क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला। शव देखकर आसपास के लोगों का कलेजा दहल गया और घटना की सूचना तुरंत परिजनों व पुलिस को दी गई।
मृतक के परिजनों का कहना है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था। वहीं ग्रामीणों का मानना है कि पारिवारिक कलह के चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया हो सकता है। मृतक की पत्नी विद्यावती, बेटी अर्चना और बेटे आकाश, आयुष व आदित्य का रो-रोकर बुरा हाल है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, हालांकि परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है।