शक्तिनगर(सोनभद्र)। एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा शिक्षक दिवस 2025 का आयोजन आवासीय परिसर में स्थित मनोरंजन केंद्र में बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में किया गया। इस अवसर पर शक्तिनगर टाउनशिप स्थित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों और प्रधानाचार्यों के अमूल्य योगदान को सम्मानपूर्वक सराहा गया।
इस आयोजन में टाउनशिप स्थित आठ विद्यालयों – संत जोसेफ विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी विद्यालय, विवेकानंद प्राथमिक विद्यालय, टाइनी टॉट्स विद्यालय, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, अंबेडकर विद्यालय, गवर्नमेंट इंटर कॉलेज के शिक्षकगण एवं प्रधानाचार्यगण ससम्मान उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत सभी शिक्षकों के स्वागत के साथ की गई। इसके पश्चात एक संक्षिप्त वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से शिक्षा के महत्व और शिक्षकों की भूमिका को दर्शाया गया।
विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने सभा को संबोधित करते हुए शिक्षकों के समर्पण, परिश्रम और विद्यार्थियों के विकास में उनकी भूमिका की सराहना की। इसके उपरांत एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सभी प्रधानाचार्यों और सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली के मुख्य महाप्रबंधक (ऑपरेशन्स एंड मेंटेनेंस), जोसेफ बास्टियन ने अपने संदेश में कहा, “शिक्षकों की भूमिका केवल ज्ञान देने तक सीमित नहीं है, बल्कि वे विद्यार्थियों के व्यक्तित्व, दृष्टिकोण और मूल्यों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। एनटीपीसी सिंगरौली की ओर से हम उनके इस निरंतर योगदान की सराहना करते हैं और उनके प्रयासों को सम्मान करते हैं।”
कार्यक्रम का समापन फिल्म प्रदर्शन के साथ हुआ, जिससे सभी शिक्षकों और अतिथियों को एक सहज, आनंददायक एवं प्रेरणादायक वातावरण में समय बिताने का अवसर मिला। यह आयोजन न केवल शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट करने का माध्यम रहा, बल्कि एनटीपीसी सिंगरौली की शिक्षा और सामुदायिक सहयोग के प्रति प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।
कार्यक्रम का सफल संचालन अनुग्रह मिश्रा, उप प्रबंधक (मानव संसाधन) ने किया। इस अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली के सी.एच. किशोर कुमार, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस एंड एडीएम), रश्मि रंजन मोहंती, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट), पीयूष श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (बीई एंड रसायन) अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि सम्मिलित रहे।