JAMSHEDPUR : बारीनगर मोहर्रम अखाड़ा कमिटी ने बाटें मदरसा तन्विरूल इस्लाम मे पढ़ने वाले बच्चों को वस्त्र स्वरूप उपहार

Manindar Manish

September 7, 2025

जमशेदपुर (झारखंड)। आज बारीनगर मोहर्रम अखाड़ा कमिटी द्वारा हर साल की तरह इस साल भी ईदे मिलादुन्नबी के उपलक्ष्य में स्थानीय मदरसा तन्विरूल इस्लाम मे पढ़ने वाले बच्चों को बारीनगर टेल्को स्थित साबरी चौक पर एक कार्यक्रम आयोजित कर नूतन वस्त्र उपहार स्वरूप भेंट दी गयी।

कार्यक्रम को सफल बनाने में खलीफा आलमताज़ एवं साबरी चौक के युवाओं ने भूमिका निभाई।अधिवक्ता गुड्डू हैदर ने कहा कि हमारी कमिटी द्वारा ये कार्यक्रम पिछले 20 वर्षों से किया जा रहा है।

इसका मुख्य लक्ष्य है नवजवानों को अच्छे कार्य के लिए प्रेरित करना। अतिथि के तौर समाजवादी पार्टी के नेता सुभम सिन्हा ने कहा कि भारत मे रहने का यही तो मज़ा है कि हम सभी धर्म के त्योहारों का आनंद लेते है। इसीलिये तो कहते हैं सारे जहां से हिंदुस्तान हमारा। मौलाना शाबान ने नात पढ़ी।

इस अवसर पर टेल्को क्षेत्र के गणमान्य लोग जिसमें मो सलीम, शाहिद परवेज़, मो शरीफ, मो नौशाद, अली अख्तर, प्रदीप सिन्हा, मो रिज़वान सोनी, सहिम अख्तर, हारून रसीद वारसी आदि मौजूद थे।