
शक्तिनगर(सोनभद्र)। केंद्रीय विद्यालय एनटीपीसी शक्तिनगर में 09 सितंबर 2025 को सीएसआईआर जिज्ञासा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ प्रीति उमराव (सीनियर प्रोजेक्ट एसोसिएट, सीएसआईआर-जिज्ञासा, एनबीआरआई लखनऊ) तथा मोहित तिवारी (प्रोजेक्ट एसोसिएट) विद्यालय पधारे। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन से हुआ। तत्पश्चात विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रीति शर्मा ने दोनों विशिष्ट अतिथियों का परिचय सम्पूर्ण विद्यालय परिवार से कराया और विद्यार्थियों को विज्ञान के क्षेत्र में करियर बनाने हेतु प्रेरित किया। डॉ प्रीति उमराव ने विद्यार्थियों को जिज्ञासा कार्यक्रम की जानकारी दी तथा बताया कि किस प्रकार सीएसआईआर प्रयोगशालाओं में नवीनतम तकनीकी नवाचार हो रहे हैं। इसके बाद विद्यार्थियों ने अनेक एसटीईएम गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसमें ब्रेन कैप बनाना, फोल्डस्कोप माइक्रोस्कोप की कार्यप्रणाली समझना, कागज़ को मोड़कर एवं काटकर पत्तियों की संरचना तैयार करना जैसी हैंड्स-ऑन गतिविधियाँ सम्मिलित थीं। वहीं मोहित तिवारी ने विद्यार्थियों को फ्लोरीकल्चर (फूलों की खेती एवं उससे जुड़ी संभावनाओं) के बारे में विस्तार से बताया। पूरा कार्यक्रम जीवंत और संवादात्मक रहा। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे जिनका विशेषज्ञों ने संतोषजनक उत्तर दिया।कार्यक्रम के संचालन एवं सफलता में अनुराग गुप्ता, श्रीमती जोसफिन एक्का तथा अर्चना तिवारी का विशेष सहयोग रहा। अंत में मृत्युंजय सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।