JAMSHEDPUR : राजनीतिक दल जल्द बूथ लेवल एजेंट नामित कर सहयोग प्रदान करें : जिला निर्वाचन पदाधिकारी

Manindar Manish

September 9, 2025

उपायुक्त-सह- जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक, घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में संचालित मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम हेतु बूथ लेवल एजेंट नामित करने पर हुई चर्चा

स्वच्छ एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची निर्माण में बूथ लेवल एजेंट की भूमिका अहम, राजनीतिक दल जल्द बूथ लेवल एजेंट नामित कर सहयोग प्रदान करें… जिला निर्वाचन पदाधिकारी

जमशेदपुर (झारखंड)। समहारणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त-सह- जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री कर्ण सत्यार्थी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में संचालित मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 को लेकर चर्चा की।

उन्होने राजनीतिक दलों से अपील किया कि त्रुटिरहित और स्वच्छ मतदाता सूची निर्माण हेतु सभी दलों का सहयोग अपेक्षित है, अत: यथाशीघ्र बूथ लेवल एजेंट नामित करें जिससे पारदर्शी तरीके से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का संचालन सुनिश्चित किया जा सके। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह उपस्थित रहीं।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के निमित्त एकीकृत निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन दिनांक 02.09.2025 को सभी मतदान केन्द्रों में किया गया है । निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन दिनांक 29.09.2025 को निर्धारित है। दावा/आपत्ति प्राप्त करने की अवधि दिनांक 02.09.2025 से 17.09.2025 तक है।

दावे एवं आपत्तियों का निपटारा दिनांक 25.09.2025 तक होगी । उन्होने कहा कि 01.07.2025 को अर्हता तिथि के आधार पर योग्य नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने हेतु प्रपत्र-6 में आवेदन कर सकते हैं । नाम संशोधन हेतु प्रपत्र-8 तथा स्थानांतरण/विलोपन हेतु प्रपत्र-7 में आवेदन किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के आवेदन ऑनलाइन https://voters.eci.gov.in या Voter Helpline App के माध्यम से भी किए जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त संबंधित BLO/ERO/AERO के कार्यालय में भी आवेदन जमा किया जा सकता है।