प्राप्त आवेदनों पर समयबद्ध कार्रवाई हेतु पदाधिकारियों को किया गया निर्देशित
जमशेदपुर (झारखंड)। समहारणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी ने जन शिकायत निवारण दिवस में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र से आए नागरिकों की समस्याएं सुनी। इस दौरान व्यक्तिगत, सामाजिक एवं जनहित की समस्याओं को लोगों ने ऱखा तथा ज्ञापन भी सौंपे। उपायुक्त ने प्रत्येक आवेदक की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को निर्धारित समयसीमा के भीतर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
इस दौरान नागरिकों ने भूमि विवाद, भूमि पर अवैध कब्जा एवं जान से मारने की धमकी, वृद्धा पेंशन भुगतान, आंगनबाड़ी भवन निर्माण, जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने, नाली निर्माण, बिल्डर से जुड़ी शिकायतें, अतिक्रमण की समस्या, विद्यालय फीस माफी एवं नामांकन, पीएमईजीपी ऋण में धोखाधड़ी से जुड़ी शिकायत, न्यायालय के आदेशों के अनुपालन, कॉलेज में नामांकन, फिल्म शूटिंग हेतु अनुमति, मंइयां सम्मान योजना से संबंधित आवेदन, बकाया बंदी पारिश्रमिक राशि का भुगतान, भूमि अधिग्रहण, घरेलू विवाद, चौकीदार की दूसरी सूची/रिक्त पदों पर भर्ती, दुकान आवंटन, आधार कार्ड में सुधार, छोटा गोविंदपुर क्षेत्र में जलापूर्ति की समस्या समेत विभिन्न मुद्दों से जुड़ी समस्याओं को रखा ।
उपायुक्त ने पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक आवेदन का गंभीरता से संज्ञान लेकर नियमानुसार कार्रवाई करें । उन्होने कहा कि जन शिकायत निवारण दिवस का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का सीधा समाधान उपलब्ध कराना है। सभी विभागीय पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि प्राप्त आवेदनों का त्वरित और समयबद्ध निष्पादन हो, ताकि आमजन को राहत मिल सके।