JAMSHEDPUR : जिला उपायुक्त ने पीएम सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक

Manindar Manish

September 10, 2025

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई पीएम सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक, 30 सितंबर तक 1000 आवेदन प्राप्त करने के दिए निर्देश

जमशेदपुर (झारखंड)। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की प्रगति एवं क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को स्वच्छ एवं किफायती ऊर्जा उपलब्ध कराना है, साथ ही सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना और ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में ठोस कदम उठाना है। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक लाभुकों को योजना से जोड़ा जाए।

उपायुक्त द्वारा 30 सितंबर तक 1000 आवेदन प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने निर्देशित किया कि लक्षित वर्ग (आवासीय उपभोक्ता, छोटे एवं मध्यम परिवार) को चिन्हित कर उनसे आवेदन सुनिश्चित कराएं।आवासीय सोसायटी एवं बड़े लाभुक समूहों को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जाए, ताकि अधिक संख्या में लोग इस योजना का लाभ उठा सकें। लाभुकों को योजना की प्रक्रिया, अनुदान एवं लाभ की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाए। सभी विभागीय पदाधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें और मासिक प्रगति की समीक्षा की जाए।

उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना का बेहतर क्रियान्वयन जिले में ऊर्जा बचत, पर्यावरण संरक्षण और आर्थिक लाभ की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से अपेक्षा की कि निर्धारित समय सीमा में लक्ष्य प्राप्त करेंगे।

उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की कि वे इस योजना का लाभ उठाकर अपने घरों में सोलर पैनल लगाएं और स्वच्छ ऊर्जा को अपनाते हुए बिजली खर्च में बचत करें। बैठक में जिला योजना पदाधिकारी, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता समेत संवेदक व अन्य सम्बंधित उपस्थित थे।