लखनऊ। लखनऊ में एक बार फिर सड़क पर ‘मौत का तांडव’ देखने को मिला। राजधानी के काकोरी थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम एक बड़ा और दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें हरदोई से लखनऊ आ रही कैसरबाग डिपो की तेज रफ्तार रोडवेज बस (UP78 LN 1340) लगभग 50 फीट गहरी खाई में गिर गई।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे और दमकल टीम को राहत-बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया गया। उच्चाधिकारीगण भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।
इस भीषण दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को तुरंत एंबुलेंस की मदद से अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।
मृतकों की सूची में बाबू राम, नरदेव, संजीव, दिलशाद व एक अज्ञात पुरुष शामिल है। वही घायलों की सूची में अरुण कुमार लखनऊ, भरत कुमार त्रिवेणीनगर, लखनऊ, दिनेश, 40 वर्ष, कठवारा, बीकेटी लखनऊ, शुभाजीत मुखर्जी, लखनऊ, सुहैल अहमद, लखनऊ, दुर्गेश, 40 वर्ष, पूरे बैजू, रायबरेली, राकेश, 40 वर्ष, इन्दिरानगर, लखनऊ, अविरल वर्मा, 29 वर्ष, प्रगति नगर, हरदोई, अनूप कुमार, लखनऊ, अनुजराज, लखनऊ, अनिल कुमार (चालक) व 45 वर्ष, श्रृगांर नगर, लखनऊ गंभीर घायल है।
घटना स्थल का हाल
मौके पर अफरा-तफरी का माहौल था। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को सीधा किया और उसके नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। घायलों को तत्काल काकोरी सीएचसी और आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
लखनऊ डीएम ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग की और गंभीर घायलों को ट्रॉमा सेंटर भेजने व बेहतर इलाज के लिए अस्पताल प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की।
यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर कड़ी निगरानी की आवश्यकता को रेखांकित करता है।