शकील अहमद
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में अवैध अतिक्रमण की समस्या लंबे समय से गंभीर बनी हुई है। सड़क और फुटपाथों पर दुकानदारों व ठेला-खोमचा वालों के कब्जे के कारण न केवल भीषण जाम लगता है बल्कि पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। आए दिन इसी वजह से दुर्घटनाएं भी सामने आती हैं। इस समस्या के समाधान के लिए कमिश्नरेट लखनऊ के आदेशानुसार व डीसीपी के दिशा-निर्देशन में सरोजनीनगर थाना प्रभारी राजदेव राम प्रजापति के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।
पुलिस बल के साथ चलाए गए इस अभियान में नादरगंज, बदाली खेड़ा, तीन नंबर मेट्रो स्टेशन, शांति नगर, स्कूटर इंडिया चौराहा, हाइडिल चौराहा और घहरू रोड तक सड़कों व फुटपाथों पर किए गए अवैध कब्जों को हटाया गया।
थाना प्रभारी राजदेव राम प्रजापति ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य आम जनता को सुरक्षित और सुगम आवागमन उपलब्ध कराना है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से जाम की समस्या पर काबू पाने और दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी।
अभियान के दौरान थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि भविष्य में फुटपाथ पर ठेला-खोमचा, दुकानें या सड़क किनारे कब्जे बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। इसके अलावा चौराहों से 100 मीटर तक कोई वाहन, टेंपो या ई-रिक्शा खड़ा नहीं किया जाएगा। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जाम और हादसों पर लगेगी लगाम
लखनऊ में लंबे समय से अवैध अतिक्रमण बड़ी समस्या बना हुआ है। सड़क और फुटपाथ पर दुकानों के कारण न केवल भीषण जाम लगता है, बल्कि आए दिन दुर्घटनाएं भी होती हैं। अभियान से स्थानीय लोगों को राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।