विद्यार्थियों के अंदर संस्कार के बीज डालने होंगे : पाणि पंकज पांडेय

Muskan Rajpoot

September 13, 2025

डी ए वी पब्लिक स्कूल परासी में प्रज्ञान संस्कारों की प्रेरणा पर आधारित व्याख्यान का आयोजन

 

अनपरा(सोनभद्र)। डी ए वी पब्लिक स्कूल परासी में 13 सितंबर 2025 को प्रज्ञान पर आधारित व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्यवक्ता पाणि पंकज पांडेय प्रबंधक मानव संसाधन/कल्याण थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।

विद्यालय के प्राचार्या ने आज के मुख्यवक्ता एवं कार्यक्रम मुख्य अतिथि श्री पांडेय को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस क्रम में विद्यालय के संगीत शिक्षक डॉ गौरव मिश्रा द्वारा सुनियोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने पूरे विद्यालय परिसर को भक्तिभाव से रसविभोर कर दिया।

विद्यार्थियों द्वारा मुख्य वक्ता ने विद्यार्थियों के साथ वार्तालाप करते हुए बताया कि आज के बदले परिवेश में जहां अपराध बढ़ रहे हैं, हमें उसकी जड़ में झांककर देखना है कि समाज का चेहरा विकृत क्यों हो रहा है ? हमें आज अगर इस विकृति से बचना है तो विद्यार्थियों के अंदर संस्कार के बीज डालने होंगे। राम और रावण का उदाहरण देकर उन्होंने अपनी बात को पुष्ट किया।

उन्होंने आज की शिक्षा व्यवस्था की चर्चा करते हुए कहा कि आज की शिक्षा प्रणाली भौतिक हो गई है, जिससे नैतिकता का पतन हो रहा है। विद्यार्थियों को नैतिक शिक्षा का ज्ञान देना अति आवश्यक है,तभी भावी पीढ़ी सुरक्षित रह पाएगी। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक,कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं। इस आयोजन में मंच संचालन श्रीमती सरोज चौधरी और सुश्री श्वेता सिंह ने किया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि के धन्यवाद ज्ञापन के साथ संपन्न हुआ।