- चारों आरोपी फरार! पुलिस दबिश जारी, एसएचओ बोले-जल्द होगी गिरफ्तारी
रायबरेली। खीरों थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती से रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नामजद आरोपियों में गांव की मौजूदा प्रधान का पति भी शामिल है। फिलहाल चारों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं और पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि 09 सितंबर की रात लगभग साढ़े दस बजे दुकनहां गांव निवासी पिंटू सिंह उसके घर आया और कोल्डड्रिंक पिलाने के बहाने बाइक पर बैठाकर ले गया। आरोपी उसे सुनसान जगह पर ले गया और छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर वह उसे एक गौशाला पहुंचा कर अपने साथी रामबरन साहू (प्रधान पति) व रामसरन पुत्र लाला कोरी को फोन कर बुला लाया। थोड़ी देर में दोनों मौके पर पहुंचे और धमकाने लगे।
इसके बाद पीड़िता को बाइक पर बैठाकर पूरे पासिन निवासी रमेश पुत्र महादेव के कमरे में ले जाया गया। वहां पिंटू सिंह ने उसके साथ रेप किया। उस वक्त रमेश कमरे में मौजूद था जबकि रामबरन साहू और रामसरन बाहर खड़े होकर धमका रहे थे।
घटना के बाद प्रधान पति रामबरन साहू ने धमकी दी कि यदि उसने यह बात कही तो उसे जान से मार दिया जाएगा। पीड़िता ने 10 सितंबर की सुबह ही खीरों पुलिस को तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मामले को दबाने के आरोप
पीड़िता और परिजनों का आरोप है कि क्षेत्र के पांच-छह लोग पैसा लेकर मामले को दबाने में जुटे थे। दुकनहां प्रधान पति रामबरन साहू लगातार लोगों को पीड़िता के घर भेजकर दबाव बनवा रहा था कि शिकायत वापस ले लो, वरना जान से हाथ धोना पड़ेगा।
पुलिस की कार्रवाई
थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी