- समयबद्ध व निष्पक्ष निस्तारण का दिया निर्देश
रायबरेली। मिल एरिया थाना परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान भूमि विवाद, अवैध कब्जा, मारपीट, आपसी रंजिश और महिला उत्पीड़न से संबंधित शिकायतें सामने आईं।
डीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि थाना समाधान दिवस पर आने वाली शिकायतों का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। विशेषकर जमीनी विवादों को सूचीबद्ध कर पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मौके पर जाकर जांच करे और बिना पक्षपात के शिकायतों का निस्तारण करे।
उन्होंने थाना दिवस रजिस्टर व भूमि विवाद रजिस्टर का निरीक्षण किया और कहा कि दर्ज सभी विवादों का निपटारा समयावधि के भीतर किया जाए, ताकि लोगों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।
इस अवसर पर पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।