- लोकबंधु अस्पताल में रक्तदान शिविर में उमड़ी भीड़, दिया मानवता का संदेश
शक़ील अहमद
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर स्थित लोकबंधु अस्पताल में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया और समाज को मानवता एवं सहयोग का संदेश दिया।
शिविर में विशेष रूप से डॉ. अजय त्रिपाठी और पिछड़ा आयोग के सदस्य सत्येंद्र कुमार मौजूद रहे। आयोजन के दौरान एक प्रेरणादायक क्षण तब आया जब एक स्वयंसेवी ने अपनी 75वीं बार रक्तदान किया। इस योगदान की सभी उपस्थित लोगों ने जमकर सराहना की और इसे समाज के लिए मिसाल बताया।
रक्तदान करने आए लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की। आयोजनकर्ताओं ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है और ऐसे कार्यक्रम समाज में संवेदनशीलता एवं एकजुटता की भावना को और मजबूत करते हैं।
इस मौके पर लोकबंधु अस्पताल के सीएमएस राजीव दीक्षित, अध्यक्ष डॉ. अजय त्रिपाठी, पिछड़ा आयोग सदस्य शैलेंद्र कुमार बारी सहित लोकबंधु अस्पताल के अनेक स्वास्थ्यकर्मी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।