रायबरेली। जनपद में आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया। भदोखर थाना क्षेत्र के ब्लॉक राही अंतर्गत ग्राम सभा जरौला के पिपरहा गांव में आसमान से गिरी बिजली की चपेट में आकर 21 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई।
मिली जानकारी के अनुसार भदोखर थाना क्षेत्र के ब्लॉक राही अंतर्गत ग्राम सभा जरौला के पिपरहा गांव में दोपहर करीब डेढ़ बजे बारिश के दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। हादसे के समय गांव निवासी बुद्धू की पत्नी सूरज देई खेत में बकरियाँ चरा रही थीं। इस दौरान वह बिजली की चपेट में आकर झुलस गई। परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया।
गांव में हुए इस दर्दनाक हादसे से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।