शकील अहमद
सरोजनीनगर, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के प्रयास से फीनिक्स पलासियो मॉल स्थित आईनॉक्स सिनेमाघर में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फ़िल्म “अजेय” का विशेष प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के सम्मानित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, तारा शक्ति सिलाई केंद्र से जुड़ी मातृशक्तियां तथा रण बहादुर सिंह डिजिटल शिक्षा एवं युवा सशक्तिकरण केंद्रों के युवा साथी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
फ़िल्म प्रदर्शन के दौरान उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन से जुड़ी प्रेरणादायी कहानियां, उनके संघर्ष, पराक्रम और अद्भुत अनुभवों को बड़े पर्दे पर देखा। योगी महाराज के जीवन दर्शन से प्रेरित होकर सभी दर्शक भावविभोर हो उठे।