RANCHI : उपायुक्त सह-अध्यक्ष, जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट, राँची, मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में बैठक

Manindar Manish

September 26, 2025

जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट के शासी परिषद की बैठक

लंबित योजनाओं को समय-सीमा के अन्दर गुणवत्तापूर्ण एवं वित्तीय नियमावली एवं प्राक्कलन के विशिष्टियों को ध्यान में रखते हुए योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश

रांची (झारखंड)। राँची जिला अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालय एवं CM School of Excellence विद्यालय को प्राथमिकता देने का निर्णय

रांची (झारखंड)। योजनाओं को DMFT के नई गाईडलाईन के अनुसार उच्च प्राथमिकता एवं अन्य प्राथमिकता के आधार पर चयन करने का सर्वसम्मति से निर्णय

उपायुक्त सह-अध्यक्ष, जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट, राँची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में आज दिनांक-25 सितंबर 2025 को समाहरणालय सभागार में
जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट के शासी परिषद, राँची की बैठक आयोजित की गई।

लंबित योजनाओं को समय-सीमा के अन्दर गुणवत्तापूर्ण एवं वित्तीय नियमावली एवं प्राक्कलन के विशिष्टियों को ध्यान में रखते हुए योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश

उक्त बैठक में DMFT से अभी तक स्वीकृत एवं लंबित योजनाओं की समीक्षा की गई। लंबित योजनाओं को समय-सीमा के अन्दर गुणवत्तापूर्ण एवं वित्तीय नियमावली एवं प्राक्कलन के विशिष्टियों को ध्यान में रखते हुए योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश संबंधित कार्यकारी एजेंसी को दिया गया।

राँची जिला अन्तर्गत प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित पंचायत एवं ग्रामों की सूची की समीक्षा की गई

DMFT के नये गाईडलाईन के अनुसार राँची जिला अन्तर्गत प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित पंचायत एवं ग्रामों की सूची की समीक्षा करते हुए नये पंचायतों एवं ग्रामों को प्रत्यक्ष (Direct) एवं अप्रत्यक्ष (Indirect) प्रभावित क्षेत्रों में जोडने के लिए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

राँची जिला अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालयों एवं CM School of Excellence विद्यालय को प्राथमिकता देने का निर्णय

वित्तीय वर्ष 2025-26 में DMFT से योजनाओं के चयन में राँची जिला अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालय एवं CM School of Excellence विद्यालय को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया।

गाईडलाईन के अनुसार उच्च प्राथमिकता

योजनाओं को DMFT के नई गाईडलाईन के अनुसार उच्च प्राथमिकता एवं अन्य प्राथमिकता के आधार पर चयन करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

उक्त बैठक में डा० महुआ मांजी, मा० सांसद (राज्यसभा), राँची, श्री सुरेश कुमार बैठा, मा० विधायक, काँके, मा० सांसद, राँची लोकसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि, मा० सांसद, लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि, मा० सांसद, खूँटी लोकसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि के प्रतिनिधि, मा० सांसद (राज्यसभा), राँची के प्रतिनिधि, मा० विधायक, तमाड़, मांडर, खिजरी के प्रतिनिधि एवं उप विकास आयुक्त, राँची-सह-सदस्य सचिव, श्री सौरभ भुवनिया, जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट, राँची, वन प्रमंडल पदाधिकारी, राँची, आरक्षी अधीक्षक, राँची, उप निदेशक खान, सिविल सर्जन, राँची, जिला योजना पदाधिकारी, राँची, जिला खनन पदाधिकारी, राँची, जिला अभियंता, जिला परिषद, राँची, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, राँची, कार्यपालक अभियंता, एन०आर०ई०पी०-1, राँची, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, राँची एवं DMFT PMU के सदस्य उपस्थित थे।

★अबुआ साथी–9430328080
जन शिकायत हेतु रांची जिला प्रशासन का आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर