JAMSHEDPUR : कदमा न्यू फार्म एरिया, सोनारी सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के दुर्गा पूजा पंडाल का पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने पूजा अर्चना कर किया उद्घाटन

जमशेदपुर (झारखंड)। कदमा न्यू फार्म एरिया पूजा कमिटी,सोनारी सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के द्वारा भव्य दुर्गा पूजा पंडाल का पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने फीता काटकर उद्घाटन किया। भव्य पंडाल के लिए पूर्व मंत्री ने पूजा कमिटी के सदस्यों की सराहना की और कहा की पूजा पंडाल आकर्षक है।

मां दुर्गा के दर्शन के लिए बुजुर्गों, महिलाओं के लिए अच्छी व्यवस्था की गयी है। पूर्व मंत्री ने देवी माँ दुर्गा से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने आह्वान किया कि “माँ भगवती हर कष्टों का निवारण करती हैं, माँ के स्मरण मात्र से सारी समस्याओं का समाधान हो जाता हैं।

इस अवसर पर उन्होंने शहरवासियों को नवरात्रि की शुभकामनायें देते हुए कहा कि देवी माँ दुर्गा प्रदेशवासियों के जीवन में सफलता, सुख, समृद्धि और शांति प्रदान करें।

सभी जमशेदपुर वासियों से विनती हैं कि पूरे हर्षोल्लास और भक्तिमय माहौल में सपरिवार दुर्गोत्सव का आनंद लें।