बाल आयोग झारखंड की टीम रूचि कुजूर, विकास दोदराजका, मिन्हाजुल हक, डॉ आभा वीरेन्द अंकिचन ने लिया घाटशिला अनुमंडल और जमशेदपुर में बाल सुरक्षा का जायजा
बच्चों से सम्बंधित बिभाग और पदाधिकारी को दिया निर्देश
जमशेदपुर (झारखंड)। कोल्हान प्रमंडल के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन बाल आयोग के सदस्यों ने घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र में बालकों की सुरक्षा की स्थिति का निरिक्षण किया। अनुमंडल कार्यालय घाटशिला में आयोजित बैठक अंचलाधिकारी निशात अंबर के नेतृत्व में अनुमंडल में कार्यरत विभिन्न संबंधित बाल हित अधिकारी और संस्थाओं के सदस्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर नियोजन पदाधिकारी चेतन शर्मा, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी संजय कुमार,सब इंस्पेक्टर घाटशिला थाना पंकज कालिंदी, खनन इंस्पेक्टर अरबिंद उराव,चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मजेन्द्र,डॉ आर एन सोरेन, शिक्षा बिभाग से संजीत कुमार, जे एस एल पी एस से जैस्मिन सोरेन, नमिता महतो, बिंदु साह, आंगनवाड़ी से रानी बाला बेसरा, निशा गुप्ता उपस्थित थे।आयोग के सदस्यों ने अनुमंडल में बच्चों के संबंध में दी जा रही है सुविधाओं का आकलन किया और समस्याओं की जानकारी ली।
तत्पश्चात दोपहर में जमशेदपुर के सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में जिले के बाल हितधारकों और संबंधित पदाधिकारीयों सहित, स्वयं सेवी संगठनों के सदस्य, श्रम अधीक्षक सतेंद्र कु सिंह, डी सी पी ओ प्रेम प्रकाश, बाल संरक्षण इकाई से अमृता कुमारी, एम रवि शास्त्री, चिकित्सक पदाधिकारी डॉ मो असद, सी डब्लू सी सदस्य जुझार सोरेन, शिक्षा बिभाग से तजेंद्र कौर, एन जी ओ से पूर्बी घोष, चंदन कुमारी, पवन कुमार के साथ बैठक में जिले में बच्चों के संबंध में मिल रही सुविधाओं का आकलन किया गया।
आयोग के सदस्ययो ने सभी अधिकारियों और संगठनों की सदस्यों से वहां की स्थिति का जायजा लिया और समस्याओं को दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया राज्य स्तरीय आवश्यकताओं से संबंधित जानकारी के संबंध में वरीय पदाधिकारीयो से वार्तालाप करने का अनुशंसा किए जाने का आश्वाशन दिया गया है।