जमशेदपुर (झारखंड)। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक हुई, इसमें विभिन्न विभागों से प्राप्त कुल आठ अनुकंपा आवेदन पर विचार-विमर्श किया गया। समिति के सदस्यों द्वारा सभी आवेदनों की बारीकी से जांच की गयी, विशेषकर आवेदकों के आयु प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज शामिल थे।
दस्तावेजों की जांच के उपरांत समिति ने दो आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति हेतु उपयुक्त पाया, दोनों आवेदक को तृतीय वर्ग के पद के लिए अनुमोदित किया गया।