बिहार में नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, NDA ने पूरी ताकत से नई सरकार बनाई

kamran

November 20, 2025

बिहार में विधानसभा चुनाव में गठबंधन राष्ट्रीय जनादोलिक गठबंधन (NDA) को मिली प्रचंड जीत के बाद नीतीश कुमार ने आज 20 नवंबर 2025 को अपने दसवें कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

शपथ-ग्रहण समारोह पूर्वी बिहार के पटना स्थित गांधी मैदान में आयोजित हुआ।

इस अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित NDA के अन्य शीर्ष नेतृत्व मौजूद थे।

नीतीश कुमार के शपथ लेने के बाद शुभकामनाओं और बधाइयों का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में तेजस्वी यादव समेत विपक्ष के कई नेताओं ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की बधाई दी। राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार रहे तेजस्वी यादव ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘नीतीश कुमार को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले बिहार सरकार के सभी मंत्रियों को हार्दिक शुभकामनाएं।’