Latest News
सादात : मंडल स्तर पर माहपुर के बच्चों ने रोशन किया नाम, वाराणसी विजेता व गाजीपुर उपविजेता, मानव पिरामिड देख लोग स्तब्धजमानियां : पुलिस व एएनटीएफ टीम को बड़ी सफलता, 85 लाख रूपए कीमत की हेरोईन संग शातिर तस्कर गिरफ्तारखानपुर : साई की तकिया के उमा पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय एनुअल स्पोर्ट मीट का सीओ ने किया शुभारंभपत्रकार प्रेस परिषद गाजीपुर ,बैठक का आयोजन 28 दिसम्बर 2025को किया गया हैं।रायबरेली में चौहान गुट का 6 दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 750 से अधिक मरीजों को मिला लाभलोधवारी गांव में मिशन शक्ति कार्यक्रम सफल, कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह की पहल सराही गईअभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्नबौद्ध धम्म जागरण के तीसरे दिन सम्राट अशोक के धम्म संदेशों पर हुआ विचार–मंथनघोटालों की विरासत, आतंक पर चुप्पी: यही है कांग्रेस–सपा का काला सच – डॉ. राजेश्वर सिंहशतरंज: आर प्रग्गनानंद ने रचा इतिहास, कैंडिडेट्स 2026 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बनेलोकसभा में वंदे मातरम पर बहस: पीएम मोदी के नेहरू पर हमले पर कांग्रेस का पलटवार; 3 प्रश्न प्रस्तुत करता है | भारत समाचारकौन हैं इलियास गॉर्डन फ़ार्ले? फ़्लोरिडा के शिक्षक पर Google Docs पर छात्र को तैयार करने, यौन उत्पीड़न का आरोपगोवा हादसा: क्लब को आग की मंजूरी नहीं, बिल्डिंग नियमों का भी उल्लंघन भारत समाचारडीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ और सीओओ को नोटिस का जवाब देने के लिए एक बार की मोहलत दी

खानपुर : साई की तकिया के उमा पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय एनुअल स्पोर्ट मीट का सीओ ने किया शुभारंभ

Published on: 24-12-2025

खानपुर। क्षेत्र के बेलहरी में साई की तकिया स्थित उमा पब्लिक स्कूल में मंगलवार से 3 दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ किया गया। जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण तिवारी ने मंगलवार को मशाल जलाकर और उसे स्कूल के हाउस को सौंपकर किया। रात से ही भीषण कोहरे व खराब मौसम के बावजूद बच्चे आयोजन में हिस्सा लेने के लिए पहुंच गए थे। जिसके बाद खराब मौसम में ही क्षेत्राधिकारी स्कूल पर पहुंचे। जहां मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित करने व मशाल जलाने के बाद क्रिकेट बल्ले से गेंद खेलकर खेल आयोजन को धार दी। इसके बाद बच्चों से हाथ मिलाकर उनका उत्साह बढ़ाया और उनका भी परिचय लेकर बच्चों को संबोधित किया। पुलिस सेवा का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह हम पुलिस का जीवन पूर्णतया अनुशासित व संयमित होता है, उससे सभी बच्चों को सीख लेकर अपना जीवन अनुशासित बनाना चाहिए। कहा कि आप जीवन में किसी भी मुकाम या क्षेत्र पर रहें, अगर जीवन में अनुशासन हासिल कर लिया तो आपको उस क्षेत्र में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने खेल को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की बात कही। कहा सभी बच्चे पढ़ाई के साथ ही खेल गतिविधियों में भी हिस्सा लें। इसके बाद बतौर विशिष्ट अतिथि पश्चिम बंगाल में आईएफएस अधिकारी बेलहरी निवासी अशोक प्रताप सिंह ने भी बच्चों को सम्बोधित कर उनका हौसलाफजाई किया। इसके बाद संस्थापक व समाजसेवी रामगोपाल सिंह और प्रबंधक अतुल सिंह ने स्मृति चिह्न व अंगवस्त्र ओढ़ाकर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। प्रतियोगिता के दौरान स्कूल में क्रिकेट, खोखो, कबड्डी, बैडमिंटन, चेस, कैरम, लांग जम्प, हाई जम्प आदि का आयोजन किया गया। बृजेश सिंह ने बताया कि 25 दिसम्बर को सभी विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर प्रधानाचार्य अम्बुज सिंह, कोऑर्डिनेटर सुनीता वर्मा, गुरूप्रिया सिंह, हिना परवीन, जयंत सिंह, अवनीश चौबे, निखिल सिंह, अतुल तिवारी, अनुश्री आदि रहे। आभार प्रबंधक अतुल सिंह ने ज्ञापित किया।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel