चंदौली जिले के चहनिया ब्लाक के ग्राम सभा कूरा में सालों से निर्माण कार्य कराने के लिए पत्थर निर्मित सड़क उबड़-खाबड़ हो जाने के कारण पुनः क्षेत्र पंचायत सदस्य के अथक प्रयास के बाद ठेकेदार द्वारा सड़क पर से पत्थर एक साल पहले ही हटा दिया गया लेकिन निर्माण कार्य तत्काल नहीं हो पाया जिससे ग्राम सभा की जनता व आम जनमानस को बहुत ही कठीनाईयो का सामना करना पड़ा यहां तक कि बारिश के मौसम में कितने लोग चोटील भी हो गये लेकिन इंटरलांकिंग व नाली निर्माण कार्य तो हो गया लेकिन जनता की राय व मांग व सवाल नाली का पानी कहीं निकाला जायेगा या उसी में रहकर बिमारी का कारण बनेगा दूसरा सवाल लगभग 100 मी सड़क पर पूर्व में निर्मित पत्थर अब लगेगा कहा जनता के बीच असमंजस व चर्चा का विषय बना हुआ है एक ओर इंटरलांकिंग निर्माण कार्य से जनता में खुशी का माहौल तो दुसरी तरफ पत्थर को लेकर असमंजस की स्थिति की उस पत्थर का उपयोग होगा कहा जनता की निगाहें समय के खेलों पर टिकी हुई है
