
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में उल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया योग दिवस
जिला संवाददाता संतोष कुमार रजक सोनभद्र

सोनभद्र। “करें योग,रहें निरोग” योग प्राचीन काल से भारतीय आध्यात्मिक संचेतना का केंद्र रहा है। इसके आदिम सूत्रधार परमयोगी भगवान शिव हैं । भारतीय संस्कृति ने संपूर्ण विश्व को लोक कल्याण के अनेक सूत्र दिए हैं।

योग भारत का वरदान है, जिसके द्वारा न केवल आयुष्य और आरोग्य प्राप्त किया जा सकता है अपितु मोक्ष की उपलब्धि भी सहज संभव है ।

बाह्य जगत के वस्तु-पदार्थ हमें क्षणिक सुख तो दे सकते हैं किंतु शाश्वत और स्थाई आह्लाद के लिए हमें अंतर्मुखी होकर योग-जप आदि आध्यात्मिक उपादानों का अवलंबन लेना होगा।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पावन अवसर पर 21 जून, 2023 को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी परिसर में उल्लास एवं उत्साह के साथ योग दिवस मनाया गया ।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक डॉ चंद्र शेखर सिंह एवं अध्यक्षता महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी परिसर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम के कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रभाकर लाल ने किया।

इस शुभ अवसर पर विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ मृत्युंजय कुमार पाण्डेय, डॉ अविनाश कुमार दुबे, अभिषेक कुमार, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं में मुस्कान कुमारी, पूनम भारती, आँचल कुमारी, अंजलि सिंह, अमरनाथ, शाजीदा खातून, पुष्पा एवं जमशेद आदि छात्र-छात्राओ ने योगाभ्याश किया।