संस्था बाल गृह बालिका में तीन दिवसीय योग एवं ध्यान शिविर का किया गया आयोजन

उत्तर प्रदेश सोनभद्र,

संस्था बाल गृह बालिका में तीन दिवसीय योग एवं ध्यान शिविर का किया गया आयोजन

जिला संवाददाता संतोष कुमार रजक सोनभद्र

सोनभद्र। संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार एवं हार्टफुलनेस संस्था व रामचंद्र मिशन की सहकारिता के द्वारा जिला प्रोवेशन अधिकारी राजेश कुमार खैरवार के आदेश पर तीन दिवसीय योग एवं ध्यान शिविर का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत संस्था मे आवासित बालिकाओं को हार्टफुलनेस रिलैक्सेशन-मेडीटेशन के माध्यम से मानसिक एवं शारीरिक रूप से पूर्णरूप से तनावमुक्ति, हार्टफुलनेस क्लीनिंग के माध्यम से आंतरिक शुद्धिकरण अथवा नवीनीकरण तथा हार्टफुलनेस प्रार्थना द्वारा अपने स्व से जुड़ने का तरीका सिखाया गया।

जिसके सम्बन्ध में जिला बाल संरक्षण इकाई से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि संस्था बाल गृह बालिका की अधीक्षिका नीलम सिंह, वन स्टाप सेन्टर से परामर्शदाता उमा चतुर्वेदी, जिला बाल संरक्षण इकाई से काउंसलर सुधीर कुमार शर्मा उपस्थिति मे तीन सत्रों का आयोजन किया गया साथ ही यह भी बताया गया कि यह तीन दिवसीय शिविर का आयोजन संस्था मे आवासित बालिकाओं के मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिये बहुत ही सार्थक रहेगा। इस मौके पर राजकुमार, सिस्टर मुदिता, हार्टफुलनेस ट्रेनर एवं वालंटियर कंचन लता, ज्योति एवं दीपक आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *