सोनभद्र,

एनटीपीसी सिंगरौली ने ग्रामीण विद्यालयों के बच्चों संग मनाया हर घर तिरंगा अभियान

शक्तिनगर(सोनभद्र)। एनटीपीसी सिंगरौली की सीएसआर विभाग द्वारा ग्रामीण विद्यालयों के बच्चों संग मनाया गया “हर घर तिरंगा” अभियान। इस अवसर पर “मेरी माटी मेरा देश” के नारे के साथ सभी विद्यालयों के सभी बच्चों को अल्पाहार स्वरुप बिस्किट व चाकलेट का वितरण किया गया।

इसके अतिरिक्त उक्त विद्यालयों को सीएसआर के तहत पठन पाठन में उपयोग आने वाली सामग्री जैसे दरी, डस्टबिन, टेबल, कुर्सी और अलमारी भी उपलब्ध कराया गया। विद्यालय के सभी बच्चों अध्यापकों द्वारा “भारत माता की जय” का नारा लगाते हुए एनटीपीसी सिंगरौली की सीएसआर टीम का धन्यवाद ज्ञापन भी किया।

इस अभियान में कुमार आदर्श, कार्यपालक (सीएसआर), उच्च प्राथमिक विद्यालय, चिल्काडांड (शक्तिनगर), प्राथमिक विद्यालय कोटा, चिल्काडांड, प्राथमिक विद्यालय, शक्तिनगर (JME), कंपोजिट विद्यालय, कोटा पुनर्वास, कंपोजिट विद्यालय, तारापुर, प्राथमिक विद्यालय, परसवार राजा, उच्च प्राथमिक विद्यालय, कोहरौल, उच्च प्राथमिक विद्यालय, लोझरा एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय, रनहोर के सभी बच्चें, अध्यापिकाएं, अध्यापक, प्रधानाचार्य एवं ग्रामीण इत्यादि शामिल रहें।

Back to top button