सहिबापुर बालिका इंटर कालेज में बच्चों को कापी-किताब पेन देकर समाज सेवी शिवपूजन ने किया सम्मानित

गोंडा देवीपाटन मंडल बलरामपुर बहराइच

सहिबापुर बालिका इंटर कालेज में बच्चों को कापी-किताब पेन देकर समाज सेवी शिवपूजन ने किया सम्मानित

गोण्डा।स्वतंत्रता दिवस के दूसरे दिन सहिबापुर बालिका इंटर कालेज में समाज सेवी शिवपूजन सिंह ने बच्चों को कापी किताब पेन देकर हौंसला अफजाई की । 77वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए बच्चे यूनीफार्म पहने हाथ में तिरंगा लेकर स्कूल की तरफ बढ़ना शुरू कर दिए थे।

मंगलवार सुबह जिले के सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में झंडा रोहण किया गया। जहां झंडा रोहण के बाद बच्चों ने राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय निगवाबोध में प्रधान प्रतिनिधि रामनिवास तिवारी उर्फ कालिया व प्रधानाचार्या सानिया वर्मा ने ध्वजारोहण किया। प्राथमिक विद्यालय तेलियानी उपाध्याय में प्रधान प्रतिनिधि पीर मोहम्मद व प्रधानाध्यापक शिवानी, रामप्रीत ने ध्वजारोहण किया।

जहां राष्ट्रगान के बाद बच्चों ने देशभक्ति गीत व कविताए पढ़ी। इस अवसर पर ईशा श्रीवास्तव, सरवर अली, गायत्री, राजकुमारी, मीरा देवी रही। प्राथमिक विद्यालय नरौरा भर्रापुर में प्रधान हरीशंकर सोनी व स्कूल स्टाफ ने विद्यालय में ध्वजारोहण किया। जिसके बाद बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसी तरह संगमा देवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में प्रबंधक खेमचंद, कुंजबिहारी स्मारक इंटर कालेज में प्रबंधक माधवराज तिवारी व प्रधानाचार्या सुमन तिवारी ने स्कूल में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी।

Report Mohammad Ahmad (District Reporter)