महाकाल की तर्ज पर कुण्डेश्वर का विकास कराने सिंधिया ने लिखा संस्कृति मंत्री को पत्र

प्रमुख समाचार


महाकाल की तर्ज पर कुण्डेश्वर का विकास कराने सिंधिया ने लिखा संस्कृति मंत्री को पत्र

 केन्द्र सरकार की प्रसाद योजना के तहत उज्जैन के महाकाल मंदिर की तर्ज पर टीकमगढ़ के श्री शिवधाम कुण्डेश्वर मंदिर का विकास कराने के लिये केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केन्द्रीय संस्कृति मंत्री जी0 किशन रेड्डी को पत्र लिखा है। केन्द्रीय संस्कृति मंत्री जी0 किशन रेड्डी को लिखे पत्र में केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा नेता विकास यादव द्वारा केन्द्र सरकार की प्रसाद योजना के तहत श्री शिवधाम कुण्डेश्वर मदिर का विकास कराने की माँग का हवाला देते हुए नियमानुसार उचित कार्यवाही करने तथा की गई कार्यवाही से उन्हें अवगत कराने के लिये कहा है।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के पर्यटन विभाग द्वारा श्री शिवधाम कुण्डेश्वर मंदिर का विकास केन्द्र सरकार की प्रसाद योजना के तहत कराने के लिये 17 जनवरी 2023 को एक प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। लेकिन 7 माह का लम्बा समय बीत जाने के बाद भी केन्द्र सरकार से स्वीकृति नहीं मिल पाई है। इस संबंध में 05 अगस्त को टीकमगढ़ प्रवास के दौरान केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाजपा नेता विकास यादव द्वारा पत्र सौंपकर केन्द्र सरकार के पास लंबित प्रस्ताव को जल्द स्वीकृत कराने के लिये पत्र सौंपा था जिस पर कार्यवाही करते हुए केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत सिंधिया ने केन्द्रीय संस्कृति मंत्री को पत्र लिखा है।