झांसी महानगर: 15 जुलाई को संपूर्ण समाधान दिवस गरौठा में संपन्न होगा- जिलाधकारी

प्रमुख समाचार

झांसी दिनांक 13 जुलाई 2023

डीएम की अध्यक्षता में तहसील गरौठा में सम्पूर्ण समाधान दिवस 15 जुलाई 2023 को

          झांसीः शासन के निर्देशानुसार माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को ‘‘सम्पूर्ण समाधान दिवस’’ का आयोजन तहसील स्तर पर एवं उक्त दिवस को अवकाश होने पर अगले कार्य दिवस में किया जायेगा।
         अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे)/प्रभारी अधिकारी शिकायत, झांसी द्वारा अवगत कराया गया है कि दिनांक 15 जुलाई 2023 शनिवार को तहसील गरौठा में ‘‘सम्पूर्ण समाधान दिवस’’ का आयोजन जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में होगा, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सीएमओ सहित समस्त जिलास्तरीय अधिकारीगण प्रातः 10 बजे से उपस्थित रहकर आमजन की समस्याओं का निस्तारण करेंगे। शिकायत की एक प्रति काउन्टर में रखते हुये नम्बर सहित व प्रार्थना पत्र शिकायतकर्ता को दिया जाये। आयोजन के मुख्य द्वार पर पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का बैनर लगाया जायेगा एवं जनसामान्य को अवगत भी कराया जाये।

उन्होने यह भी अवगत कराया है कि तहसील झांसी में ‘‘सम्पूर्ण समाधान दिवस’’ का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी झांसी, तहसील मोंठ में उपजिलाधिकारी मोंठ, तहसील मऊरानीपुर में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) झांसी एवं तहसील टहरौली में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), झांसी की अध्यक्षता में होगा।

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।