हल्का लेखपाल इकौना देहात के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा:

गोरखपुर मंडल महाराज गंज


श्रावस्ती | इकौना तहसील के इकौना देहात गांव में तैनात लेखपाल मनीष शुक्ला से ग्रामीण परेशान हैं। शनिवार को ग्रामीणों ने तहसील इकौना पहुंचकर इकौना देहात में तैनात लेखपाल मनीष शुक्ला के खिलाफ मोर्चा खोला तथा प्रार्थना पत्र देकर लेखपाल के के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। शनिवार को करीब दो दर्जन ग्रामीण ग्राम इकौना देहात के प्रधान पुत्र जितेंद्र कुमार यादव के साथ तहसील इकौना पहुंचकर उप जिलाधिकारी की इकौना को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया दिए गए प्रार्थना पत्र में ग्रामीणों में आरोप लगाया है हल्का लेखपाल जो पात्र हैं उनकी ज्यादा आय लगाकर अपात्र दिखाया गया है तथा जो
आपात्र हैं उनकी कम आय लगाकर पात्र दिखाया गया है लेखपाल के द्वारा किसी भी काम के लिए रुपयों की मांग की जाती इकौना तहसील के ग्राम इकौना देहात में तैनात लेखपाल मनीष शुक्ला का व्यवहार आम जनमानस से ठीक नहीं है। आय, जाति व निवास प्रमाण पत्रों पर कोरम पूरा होने के बाद भी लेखपाल रिपोर्ट नहीं लगाते हैं। जिसका मुख्य कारण है करीब 3 वर्षों से अधिक से एक ही गांव में टिके हुए हल्का लेखपाल जो प्रॉपर्टी डीलर से मिलकर तमाम जमीनों का वारा न्यारा करता है तथा खुद को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त व्यक्ति बताता है समय से कभी ना तो हदबरारी की पैदाइश करता है ना ही बिना पैरवी के किसी काम में हाथ नही लगाता है पूर्व में भी इसके विरुद्ध कई शिकायतें हो चुकी हैं