झांसी महानगर: रानी लक्ष्मी बाई झांसी स्टेशन से एक अंतरराष्ट्रीय शराब तस्कर गिरफ्तार

प्रमुख समाचार

राजकीय रेलवे पुलिस अनुभाग झाँसी।

दिनांकः 16.07.2023

थाना जीआरपी झाँसी/आरपीएफ टीम द्वारा 01 अन्तर्जनपदीय अबैध शराव बेचने वाला गिरफ्तार, जिसके कब्जे से 04 बोतल, 40 अदद क्वाटर नाजायज अंग्रेजी शराब बरामद (अनुमानित कीमत करीब 09 हजार रुपये) ।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे,आगरा/झाँसी श्री मो0 मुस्ताक व श्रीमान वरिष्ठ मंण्डल सुरक्षा आयुक्त श्री विवेकानन्द नरायण आरपीएफ झाँसी के निर्देशन में मादक पदार्थो की घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु निरन्तर चल रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, झांसी श्री नईम खाँन मंसूरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जीआरपी झाँसी/आरपीएफ संयुक्त टीमों द्वारा आज दिनांक 16.07.2023 को वीरागंना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन झाँसी से 01 अन्तर्जनपदीय शराब तस्कर बहादुर सिंह की गिरफ्तारी करते हुये 04 बोतल, 40 अदद क्वाटर नाजायज अंग्रेजी शराब बरामद की गयी ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता –

1-बहादुर सिंह पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम बिजौली थाना प्रेमनगर जिला झाँसी उ0प्र0 ।

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान –

दिनांक 16.07.2023 वीरागंना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन झाँसी ।

वरामदगी का विवरण –

04 बोतल, 40 क्वाटर नजायज शराब अंग्रेजी ।

पंजीकृत अभियोग –

मु0अ0सं0 459/23 धारा 60 अबकारी अधि0 थाना जीआरपी झाँसी अनुभाग झांसी ।

अपराधिक इतिहास का विवरण –

अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

पूछताछ का विवरण-

अभियुक्त से पूछने पर बताया कि वह अंग्रेजी शराब नाजायज को फरीदाबाद हरियाणा से उपयोग हेतु सस्ती दर पर मिलने के कारण लेकर जा रहा था और जीआरपी द्वारा पकड़ लिया गया ।

गिरफ्तार करने वाली टीम-

1-उप निरीक्षक श्री राहुल देव थाना जीआरपी झांसी अनुभाग झांसी ।
2-उ0नि0 श्री जितेन्द्र सिंह आऱपीएफ पोस्ट झाँसी ।
3-स0उ0नि0 श्री नवीन कुमार आरपीएफ डिटेक्टिव विंग रेलवे सुरक्षा बल झाँसी ।
4-प्र0आ0 उमेश कुमार आरपीएफ डिटेक्टिव विंग रेलवे सुरक्षा बल झाँसी ।
5- हे0का0 शैलेन्द्र चौबे थाना जीआरपी झांसी अनुभाग झांसी ।
6-हे0का0 बजरंगी लाल आरपीएफ पोस्ट झाँसी ।
7- का0 हरिओम थाना जीआरपी झांसी अनुभाग झाँसी ।
8-का0 राघवेन्द्र कुमार थाना जीआरपी झांसी अनुभाग झाँसी ।
9-का0 साहिल आरपीएफ पोस्ट झाँसी ।
10-का0 अरुण सिंह राठौर आरपीएफ डिटेक्टिव विंग रेलवे सुरक्षा बल झाँसी ।

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झाँसी