धसान नदी के चिनगुवा घाट के टापू पर फसे 01 व्यक्ति व दूबदेई घाट के टापू पर फसे 03 व्यक्तियो को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया

प्रमुख समाचार

धसान नदी के चिनगुवा घाट के टापू पर फसे 01 व्यक्ति व दूबदेई घाट के टापू पर फसे 03 व्यक्तियो को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया

पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन श्री प्रमोद वर्मा, पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज श्री ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी द्वारा मानूसन आते ही समस्त थाना प्रभारियों को साबधानी बरतने व नदियों का जल स्तर घटने बढ़ने पर नजर रखने व सुरक्षा इंतजाम तैयार रखने संबन्ध में निर्देश दिये गए है। आज पुलिस थाना कुङीला पर सूचना मिली कि एक व्यक्ति धसान नदी मे ग्राम चिनगुवा घाट के पास टापू पर फस गया है। सूचना पर एसडीओपी टीकमगढ़ सुश्री प्रिया सिंधी से मार्गदर्शन प्राप्त कर, ग्राम चिनगुवा के पास घसान नदी पर थाना कुडीला पुलिस टीम पहुंची जहां काफी भीड़ एकत्रित थी जो सभी को वहां से हटाया गया, टापू पर राजबहादुर लोधी निवासी चिनगुवा अपने खेत देखने गया था। धसान नदी मे अचानक पानी बड़ जाने से फस गया था। जब पिता जी नही लोटे तो उसका लड़का देखने गया तो पिता जी नदी पर टापू पर फंसे हुए थे तो उसने गाव वालों को सूचना दी। तब तक नदी का स्तर काफी बढ़ चुका था जो गहराई करीबन 12 फुस से अधिक होकर तेज बहाव था। व्यक्ति को टापू से निकालने के लिये एस.डी.ई.आर.एफ. टीकमगढ़ की टीम से सम्पर्क कर बात की गई जो टीम उपस्थित आई जिनके द्वारा करीबन 04 घण्टे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद राजबहादुर लोधी निवासी चिनगुवा टापू से सुरक्षित बाहर निकाला गया। उसी समय दूबदेई घाट घसान नदी पर 03 व्यक्ति फसे होने की सूचना मिली जो उपरोक्त रेस्क्यू टीम के साथ उक्त स्थान पहुंचकर रेस्क्यू कर हरगोविन्द्र यादव उम्र 23 साल, राममिलन यादव उम्र 28 साल व लक्ष्मण यादव उम्र 50 साल सभी निवासी चंदेरी को घसान नदी दूबदेई घाट के टापू से सुरक्षित निकाला गया।

उपरोक्त 04 व्यक्तियों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकालने में थाना प्रभारी उनि मनोज द्विवेदी, थाना प्रभारी खरगापुर उपनिरीक्षक नितेश जैन, सउनि जय सिंह राजपूत, आर. 565 लक्ष्मण, आर. 321 मोहन अहिरवार, आर. 492 नीरज व एस.डी.ई.आर.एफ. टीकमगढ कमान्डेट बी.पी. नामदेव हवालदार सुरेश पुष्पकार, वाहन चालक शेख शेरू, सैनिक किशोर कुमार, जय प्रकाश दीक्षित . एस. डी. आर.एफ. पुष्पेन्द्र तिवारी, उपेन्द्र सिंह, अमित वर्मा, अमित कुमार, नीरज सैन, अंचल द्विवेदी, अमित बंशकार, जितेन्द्र की अहम भूमिका रही।