झांसी महानगर: रानी लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से एक शातिर मोबाइल चोर मोबाइल सहित गिरफ्तार

प्रमुख समाचार

राजकीय रेलवे पुलिस अनुभाग झाँसी।

दिनांकः 17.07.2023

थाना जीआरपी झाँसी व आरपीएफ टीमों द्वारा ट्रेनों में चोरी करने वाला 01 शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार, जिसके कब्जे से 01 अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद ( अनुमानित कीमत 10 हजार रुपये ) ।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे, झाँसी/आगरा श्री मो0 मुस्ताक व श्रीमान वरिष्ठ मंण्डल सुरक्षा आयुक्त श्री विवेकानन्द नरायण आरपीएफ झाँसी के निर्देशन में चोरी/लूट/जहर खुरानी की घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु निरन्तर चल रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, झाँसी श्री नईम खाँन मंसूरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री पंकज कुमार पाण्डेय जीआरपी झाँसी /आरपीएफ की सयुक्त टीमों द्वारा आज दिनांक 17.07.23 को रेलवे स्टेशन वीरागंना लक्ष्मीबाई झाँसी से 01 शातिर मोबाइल चोर करतार सिंह की गिरफ्तारी करते हुये 01 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम –

1-करतार सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी –जिलाउनी थाना नाराहट जिला ललितपुर उ0प्र0 ।

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान –

दिनांक 17.07.2023 रेलवे स्टेशन वीरागंना लक्ष्मीबाई झाँसी ।

अनावरित अभियोग-

  1. मु0अ0स0 376/23 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी झाँसी अनुभाग झाँसी ।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-

अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।

बरामदगी का विवरण –

1-एक अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन वीवो रंग गोल्डन ।

अपराध करने का तरीका-

चलती ट्रेनों/स्टेशनों से यात्रा कर रहे यात्रियो के मोबाइल फोन आदि चोरी करना ।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-

1-उ0नि0 श्री राहुल देव थाना जीआरपी झाँसी अनुभाग झाँसी ।
2- उ0नि0 नवीन कुमार सहायक सीआईबी टीम आरपीएफ पोस्ट झांसी ।
3.- हे0का0 विपिन कुमार थाना जीआरपी झाँसी अनुभाग झाँसी ।
4-का0 अरुण कुमार राठौर सीआईबी टीम आरपीएफ पोस्ट झांसी ।

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झाँसी