विभिन्न निर्माण कार्यों हेतु 112.31 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति

छत्तीसगढ़

कांकेर । विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के मार्गदर्शिका में निहित निर्देशों एवं प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए विधानसभा क्षेत्र कांकेर के विधायक श्री शिशुपाल शोरी की अनुशंसा पर कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा कांकेर एवं नरहरपुर विकासखंड अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 01 करोड़ 12 लाख 31 हजार रुपये प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान किया गया है। कांकेर विकासखण्ड अंतर्गत 34 लाख 95 हजार रूपये स्वीकृत किया गया है, जिसमें ग्राम बाबूदबेना साहूपारा में 05 लाख 50 हजार रूपये, ग्राम दसपुर निषादपारा के लिए 06 लाख 50 हजार रूपये, ग्राम मनकेसरी खासपारा के लिए 06 लाख 50 हजार रूपये और ग्राम गोतपुर देवांगनपारा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 04 लाख रूपये तथा ग्राम अण्डी में शेड निर्माण के लिए 05 लाख रूपये, ग्राम पोटगांव हल्बापारा में कांक्रीटकरण निर्माण के लिए 02 लाख 50 हजार रूपये और ग्राम कोदागांव में महिला मण्डल मंगल भवन निर्माण के लिए 05 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
इसी प्रकार नरहरपुर विकासखण्ड अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्य हेतु 77 लाख 36 हजार रूपये की स्वीकृति दी गई है, जिसमें ग्राम मालगांव पुराना पंचायत भवन के पास सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 05 लाख रूपये, ग्राम श्रीगुहान डबरीपारा हेतु 04 लाख 90 हजार रूपये, ग्राम सरोना गोड़पारा के लिए 10 लाख रूपये, सरोना साहूपारा हेतु 15 लाख रूपये, ग्राम दबेना यादवपारा हेतु 06 लाख 50 हजार रूपये, ग्राम छापरपारा साहूपारा हेतु 06 लाख 50 हजार रूपये और ग्राम खल्लारी में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 05 लाख रूपये तथा ग्राम पण्डरीपानी में लोककला मंच निर्माण के लिए 05 लाख रूपये, ग्राम पर्रेदौड़ा में रंगमंच निर्माण के लिए 04 लाख रूपये, ग्राम मुड़पार दखनी में सरोना नहर से संचालित माईनर नम्बर 11 में व्हीआर.बी. पुलिया निर्माण कार्य के लिए 04 लाख 50 हजार रूपये, ग्राम भिरौद राजासरार में भूमिगत जल स्तर संवर्धन कार्य के लिए 08 लाख रूपये तथा ग्राम चंवाड़ चौक के पास ग्रील एवं फिक्सिंग कार्य के लिए 02 लाख 96 हजार रूपये स्वीकृत किया गया है। स्वीकृत राशि हेतु कांकेर एवं नरहरपुर के जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को क्रियान्वयन एजेंसी बनाया गया है।