सखी वन स्टॉप सेंटर में महिलाओं को मिल रहा है मदद – दीपिका सिंह

सोनभद्र,

जिला संवाददाता संतोष कुमार रजक सोनभद्र

सोनभद्र। 18 जुलाई 2023 को सखी वन स्टॉप सेंटर लोढ़ी मे दो अलग अलग पीड़ित महिलाओं द्वारा पूर्व मे शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया जिसमे घरेलू हिंसा से सम्बंधित प्रकरण था जिस पर जिला प्रोवेशन अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा के त्वरित निर्देश के क्रम में वन स्टाप सेन्टर केन्द्र प्रशासक दीपिका सिंह द्वारा दोनो पक्षों के परिवार को केन्द्र पर बुला कर उन सभी की काउन्सलिग कराते हुए परामर्श दिया गया जिस पर दोनो अलग-अलग पक्ष एक साथ रहने के लिये तैयार हो गये साथ ही केन्द्र के स्टाप नर्स द्वारा भी सेन्टर पर उपस्थित गर्भवती महिला को भी सबंधित ऊचित सलाह दी गयी।

उमा चतुर्वेदी परामर्शदाता द्वारा बताया गया कि वन स्टाप सेन्टर का मुख्य उद्देश्य परिवार, समुदाय और कार्य स्थल पर, हिंसा से प्रभावित, निजी और सार्वजनिक स्थानों में प्रभावित महिलाओं की सहायता करना है। हिंसा की शिकार महिला के लिए जब कोई सुरक्षित आश्रय स्थल नहीं होता तब वन स्टॉप सेंटर उनकी मदद करता है। सेंटर के माध्यम से किसी भी उम्र, वर्ग, शिक्षा की स्थिति, वैवाहिक स्थिति, जाति, शारीरिक, यौन, भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक और आर्थिक दुर्व्यवहार का सामना करने वाली महिलाओं को सहायता और निवारण के साथ सहायता प्रदान कराया जाता है इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता तनु सिंह, आरती पाठक स्टाप नर्स आदि समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।