राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में डी ए वी खड़िया ने लहराया परचम

सोनभद्र,

शक्तिनगर(सोनभद्र)। डी ए वी पब्लिक स्कूल खड़िया में दिनांक 28 दिसंबर 2023 को प्राचार्या श्रीमती संध्या एल पांडे ने सर्वप्रथम विशिष्ट अतिथि श्रीमती पूनम झा (अध्यक्षा संजीवनी महिला मंडल,खड़िया परियोजना) तथा मुख्य अतिथि राजीव कुमार (जनरल मैनेजर खड़िया परियोजना) एवं अन्य गणमान्य अतिथियों को पुष्प गुच्छ प्रदान कर उनका हार्दिक अभिनंदन किया तथा 2023-24 में गेम्स एवं एथलेटिक्स के विजेता प्रतिभागियों के साथ सामूहिक हवन भजन कर वातावरण की पुष्टि की।

तदुपरांत विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य अतिथि ने क्लस्टर एवं राज्यस्तरीय खेल एवं एथलेटिक्स विजेता प्रतिभागियों को मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। क्लस्टर लेवल गेम्स एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अंडर-14 एवं अंडर-19 दोनों में प्रतिभाग कर सभी को पीछे करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर स्थान बनाया।

राज्य स्तरीय गेम्स एवं एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं बालक वर्ग की डी ए वी मेरठ एवं बालिका वर्ग की डी ए वी बबराला में संपन्न हुई। जिसमें डी ए वी खड़िया ने अंडर-14 एवं अंडर-19 दोनों में प्रतिभाग किया।

जहां क्रिकेट टीम से बालक वर्ग की टीम ने विनर का खिताब जीता वही टेबल टेनिस एवं योगा में भी बालक एवं बालिका वर्ग की दोनों टीमों ने विनर का ख़िताब अर्जित कर विद्यालय को गौरवान्वित किया तथा साथ ही साथ खो-खो एवं हैंडबॉल में भी बालिका वर्ग ने विनर का ख़िताब अर्जित कर अपना परचम लहराया।

एथलेटिक्स बालक एवं बालिका वर्ग की चैंपियनशिप की ट्रॉफी जहां डी ए वी खड़िया के नाम रही, वहीं स्नेहा पटेल ने बेस्ट एथलीट की ट्रॉफी अर्जित कर अपने विशेष कौशल का परिचय दिया।

प्राचार्या श्रीमती संध्या एल पांडेय ने बताया कि जनवरी-2024 में एन सी आर रीजन में संपन्न होने वाले डी ए वी नेशनल गेम्स एवं एथलेटिक्स में डी ए वी खड़िया से 31 विद्यार्थियों का चयन हुआ है।इसके लिए उन्होंने पीइटी आर डी प्रसाद एवं अल्पना शर्मा के दिशा निर्देशन एवं अभ्यास की सराहना की।

कार्यक्रम समापन पर विशिष्ट अतिथि श्रीमती पूनम झा ने बच्चों की इस अभूतपूर्व सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके कर्मठता की सराहना की। तदुपरान्त मुख्य अतिथि ने भी प्रतिभागियों के मंगलमय भविष्य की कामना की। डी ए वी खड़िया के मैनेजर आनंद सारस्वत ने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए प्राचार्या श्रीमती संध्या एल पांडेय को बधाई दी एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागियों के सफलता की शुभकामना की।