वार्ड नंबर 32 पिछोर आदिवासी बस्ती मूलभूत सुविधाओं से वंचित जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

प्रमुख समाचार


झांस-आज भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा महानगर झांसी के जिला मंत्री कृष्णा वर्मा के नेतृत्व में आदिवासी समाज की दर्जनों महिलाएं व पुरुषों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर अपनी मूलभूत जन सुविधाओं के निदान के लिए मौजूद अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर सरकारी सुविधा दिल्ली जाने की मांग की ज्ञापन सोते हुए बताया गया कि वार्ड नंबर 32 पिछोर आदिवासी बस्ती में पानी पीने की पाइप लाइन, बिजली के खंभे, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले राशन कार्ड, बनवाए जाएं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रहने के लिए मकान, आवास, दिलाये जायें संयुक्त शौचालय, का निर्माण पक्की सड़क, आदि मूलभूत सुविधाओं से आदिवासी बस्ती की झांसी के जिम्मेदार अधिकारियों ने सुविधाओं से वंचित रखा गया है ज्ञापन में मौजूद नीरज आदिवासी, धीरज आदिवासी, रामसिंह आदिवासी, रवि आदिवासी, नारायण आदिवासी,रज्जन आदिवासी,भज्जू आदिवासी, श्रीमती भारती आदिवासी, शोभा आदिवासी, श्रीमती सुमन आदिवासी, श्रीमती रज्जो आदिवासी, श्रीमती उर्मिला श्रीमती लक्ष्मी आदिवासी श्रीमती जसोदा आदिवासी,श्रीमती गीता आदिवासी,श्रीमती लक्ष्मी आदिवासी, श्रीमती छोटीआदिवासी, श्रीमती मिथिला आदिवासी, काजल आदिवासी, श्रीमती किरन आदिवासी, नीलम नीलम आदिवासी, श्रीमती शारदा आदिवासी, आदि महिला पुरुष मौजूद रहे हैं।