न्याय के लिय दर-दर भटक रहा पीड़ित!

बस्ती

*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*

*न्याय के लिय दर-दर भटक रहा पीड़ित!*

बस्ती। जिले के तहसील क्षेत्र  राम सुगन पोखरा निवासी बनकटिया द्वारा आपूर्ति निरीक्षक रमेश कुमार वर्मा पर राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के मामले में शिकायत दिया था।
आरोप है कि बहू का नाम राशन कार्ड में जुड़वाने को लेकर कार्यालय के आपरेटर द्वारा बहू से पांच सौ रुपये मांगा गया था।
आरोप है आपूर्ति निरीक्षक रमेश कुमार पैसे  मांग  को लेकर कहासुनी हुई जहा जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर मारा पीटा। जिस को लेकर पीड़ित ने हर्रैया थाने तहरीर दिया। लेकिन हर्रैया पुलिस ने इस पर कोई करवाई नहीं किया। हर्रैया पुलिस द्वारा कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक बस्ती को शिकायत कर न्याय की गुहार लगाया। लेकिन पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद हर्रैया पुलिस ने पीड़ित का मुकदमा दर्ज नही किया। जिसके बाद पीड़ित ने न्यायालय विशेष न्यायाधीश एससी / एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दाखिल किया था और कोर्ट में समस्त साक्ष्य प्रस्तुत करने पर अनन्य विशेष न्यायाधीश एससी / एसटी ने फौजदारी 151 / 2023 में प्रस्तुत प्रार्थना पत्र अर्न्तगत 156 (3) द० प्र० सं० का० सं० 3 क स्वीकार किया था । थानाध्यक्ष हर्रैया को निर्देशित किया था कि प्रकरण की प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत कर प्राधिकृत अधिकारी से विवेचना करा कर आख्या न्यायालय में प्रेषित करने का निर्देश दिया था। डेढ़ माह बीतने के बाद भी कोर्ट के आदेश के बावजूद हर्रैया पुलिस द्वारा पीड़ित का मुकदमा नही दर्ज नहीं हुआ।