जालौन: अलखिया बैरागी मंदिर पर मलमास के पांचवें दिन कथा का आयोजन किया गया

प्रमुख समाचार

बुंदेलखंड जालौन समाचार 22 जुलाई 2023 अलखिया मंदिर,चुर्खी रोड, जालौन में मलमास के पांचवें दिन की कथा हुई।
बताते चलें कि जालौन के चुर्खी रोड पर एक सार्वजनिक व प्राचीन मां दुर्गा सतचंडी देवी जी का मंदिर है जिसकी सिद्धि प्रसिद्धि अलखिया बैरागी बंजारा मंदिर के नाम से है पर वर्षों वर्षों से प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन पूजन संकीर्तन आदि करने आते हैं और भजन कीर्तन आदि भी करते हैं पर आजकल वर्तमान में श्रावण मास में पुरुषोत्तम, मलमास पड़ा है जिसकी कथा प्रतिदिन मंदिर के संचालक व प्रबंधक/ पुजारी- रूप नारायण गोस्वामी शास्त्री सुना रहे हैं दिनांक 22/7/ 2023 को 5 वे दिन की पुरुषोत्तम मास की कथा सुनाते हुए कहा की मलमास का जब जन्म हुआ तो वह दुखी हो गया क्योंकि उसे सभी लोगों ने तिरस्कारा तव उसे नारद जी विष्णु लोक में ले गए विष्णु लोक से गोलोक धाम, कृष्ण लोक में विष्णु सहित ले गए और भगवान कृष्ण ने उसे अपना पुरूषोतम नाम दे दिया कि इस माह में जो भी नियम धर्म पूजन पाठ जप तप दान पुण्य कथा आदि करेगा वह मुझे पूर्ण संतुष्ट करेगा और 12 महीनों का यह मलमास स्वामी होगा और इसे आज से सभी पुरूष इसे पुरुषोत्तम मास के नाम से पुकारेंगे की कथा सुनाते हुए प्रसंग वश कहा कि ,,कोई तन दुखी,कोई मन दुखी। कोई धन विन रहत उदास।। थोडे थोडे सव दुखी, सुखी राम के दास।। राम के दास कभी न हो उदास और कहा है कि संसार में कोई गिने-चुने साधु सन्यासी बैरागी योगी और बैरागी भक्त ही सुखी है और भी बहुत कुछ कहाकि धनहीन कहे धनवान सुखी, धनवान कहे सुख राजा को भारी , ।राजा कहे महाराजा सुखी, महाराजा कहे सुख इंद्र को भारी।। इंद्र कहे वह ब्रह्मा सुखी,व्रम्हा कहे रहे सुख विष्णु को भारी। तुलसीदास विचार कहे, हरि भक्ति बिना सब लोग दुखारी।। ,हरि भक्ति बिना सब लोग दुखारी।। कथा में अन गिनत श्रद्धालु माताओं बहनों ने कथा सुनी।।

टीम मानवाधिकार मीडिया से रूपनारायण गोस्वामी ब्यूरो चीफ, वरिष्ठ पत्रकार जालौन की रिपोर्ट।