झांसी महानगर: सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करेगे बुंदेलखंड के छात्र- छात्राओं ने ली शपथ

प्रमुख समाचार

चेकिंग के डर से नहीं बल्कि यमराज के डर से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें

झांसी 22 जुलाई 2023

बुंदेलखंड महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने ली शपथ

शासन के आदेशानुसार दिनांक 17 जुलाई से 31 जुलाई 2023 तक चलने वाले सड़क सुरक्षा पखवाड़े के क्रम में आज संभागीय परिवहन विभाग व यातायात विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बुंदेलखंड महाविद्यालय झांसी के प्रांगण में सड़क सुरक्षा समिति की सदस्य व ट्रैफिक वार्डन सुश्री प्रगति शर्मा के संयोजन व राज्यमंत्री माननीय हरगोविंद कुशवाहा के मुख्य आतिथ्य तथा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एसके राय की अध्यक्षता व पी टी ओ दीपक सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया ,सर्वप्रथम विशिष्ट अतिथि दीपक सिंह द्वारा सभी छात्र छात्राओं को बड़े ही रोचक ढंग से बताया गया कि वे वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहने व दूसरों को भी प्रेरित करें।” मुख्य अतिथि हरगोविंद कुशवाहा जी ने बच्चों से कहा कि आप सभी देश के भावी कर्णधार हैं आने वाला कल आपका है यदि हम सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करेंगे तो अपने साथ-साथ अपने परिवार की भी जान लेने के दोषी होंगे अतः नियमों का पालन अवश्य करें ।कार्यक्रम संयोजक सुश्री प्रगति शर्मा द्वारा काव्य के माध्यम से छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी । तत्पश्चात मुख्य अतिथि राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा जी द्वारा उपस्थित समस्त छात्र छात्राओं एवं प्रवक्ता गणों को सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु शपथ दिलाई गई ।कार्यक्रम का संचालन प्रो पीएल साहू ने व आभार महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एसके राय व्यक्त किया।


उक्त अवसर पर सड़क सुरक्षा समिति की सदस्य व ट्रैफिक वार्डन दीपशिखा शर्मा, प्रो जितेद्र तिवारी,प्रो नूतन अग्रवाल, प्रोअजीत सिंह, प्रो स्मिता जायसवाल, प्रो उमा रतन यादव,प्रो मंजरी दमेले ,डॉ बृजेश मिश्रा ,प्रो नीलम सिंह, डॉ सूर्यनारायण शर्मा ,डॉ शिव प्रकाश त्रिपाठी ,डॉ उमेश चंद्र यादव ,डॉ नरेंद्र गुप्ता ,डॉ संतोष रानी आदि प्रवक्ता गण एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

टीम मानवाधिकार मीडिया सेआनन्द बॉबी चावला झांसी।