पर्यावरण का ना करें हरण, आओ पेड़ लगाए हम – सुधांशु शेखर शर्मा

सोनभद्र,

जिले में जोरों पर चली वृक्षारोपण मुहिम, जिला प्रोबेशन अधिकारी ने किए पौधरोपण

सोनभद्र। आम आवाम से लगात सरकारी – गैर सरकारी संस्थानों की होड़ सी लग गई है पौधरोपण में अग्रणी बनने की। यह प्रतिस्पर्धा जनहित राष्ट्रहित के मद्देनजर पूर्णतः फलीभूत हुई साफल्य के शिखर की ओर।

इसी कड़ी में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत वन स्टाप सेन्टर लोढ़ी परिसर में जिला प्रोवेशन अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा के उपस्थिति में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।

इस मौक पर जिला प्रोवेशन कार्यालय से इन्द्रावती कुमारी द्वारा कहा गया कि पेड़ पौधों की करोगे रक्षा, तभी बनेगा जीवन अच्छा, अभियान मे सह सहभागिता जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक, गायत्री दुबे, परामर्शदाता सुधीर कुमार शर्मा ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे, महिला शक्ति केन्द्र से जिला

समन्वय साधना, वन स्टाप सेन्टर से केन्द्र प्रशासक दीपिका सिंह, परामर्शदाता उमा चतुर्वेदी, सामाजिक कार्यकर्ता तनु सिंह, आरती पाठक, आकांक्ष व स्टाप नर्स आदि स्टाफ पूरे मनोयोग से क्रियाशील रहे। पौधरोपण अभियान में जैसे लगा कि समूचा स्टाफ प्राण – प्रण से समर्पित हो। इस अभियान आयोजन में मौजूदगी सभी की अन्त तक बनी रही।