वरिष्ठ बाबू की कृपा से वसूली गैंग हुआ एक्टिव,रोड से रंगदारी का खेल फिर से शुरू:

गोरखपुर मंडल महाराज गंज


सोनौली(महराजगंज): कहते हैं वर्तमान व्यवस्था में अतिरिक्त प्रभार भ्रष्टाचार को धार देने का ही एक जरिया है।जिसे सच साबित कर दिखाया है,आदर्श नगर-पंचायत सोनौली के चर्चित एक वरिष्ठ बाबू ने जो विगत कई वर्षों से नगर-पालिका नौतनवाँ से इतर टाउन एरिया सोनौली के अतिरिक्त प्रभार का स्वामी भी है। भ्रष्टाचार के आकंठ मे गोते लगा रहे वर्तमान प्रशासनिक महकमों में ऐसे नामचीन ही कमाऊ पूत कहे जाते जिन्हें भ्रष्टाचार हेतू निर्मित मायाजाल में पूर्णतया डूबे रहने की आजादी हस्तगत तो होती ही है,साथ ही साथ जिन्हें क्षेत्र के कद्दावर नेताओं व जनपद के रसूखदार सरकारी नुमाइंदो का वरदहस्त प्राप्त भी मान लिया जाता है।
क्या है पूरा मामला प्राप्त समाचार के अनुसार नगर-पंचायत अंतर्गत सवारी गाड़ियों हेतू आरक्षित स्टैंड परिसर जो फिलहाल स्थानांतरित हो चुके निवर्तमान अधिशासी अधिकारी द्वारा कस्बा निवासी अमरदीप सिंह के पक्ष में वर्ष-2024 तक के लिए निर्गत था।जिसे जबरन वरिष्ठ बाबू नगर-पंचायत द्वारा वसूली गैंग के सरगनाओं को सुपुर्द कर उनके भू-क्षेत्र से संचालित करवाया जाने लगा।सूत्रों के मुताबिक उक्त कारनामा वसूली गैंग के मास्टर माइंड ने चर्चित बाबू को मोटी पेशगी भरे चढ़ावे के बूते कर दिखाया है और माह-दर-माह बख़्शीश भी उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन भी दे रखा है।यहाँ यह बताते चलें यह वही चर्चित वसूली गैंग है,जिसे विगत कुछ वर्ष पूर्व एसपी व डीएम,महराजगंज ने अवैध धनउगाही करते रंगे हाथ पकड़ा था।जिस मामले में जगदीप सिंह समेत सात अन्य के विरूद्ध राहजनी,रंगदारी,गोलबंद लूट सहित विभिन्न गंभीर अभियोगों में मुकदमा दर्ज हुआ था।एक बार पुनः इस गैंग के एक्टिव हो जाने से चर्चाओं का बाजार गर्म है।
वाहन स्वामियों व चालकों का उभरा दर्द ईधन की बढ़ती कीमतों से जूझते वाहन स्वामी व चालकों ने वरिष्ठ बाबू के इस कृत्य की घोर निंदा की है,महज आठ किमी• की दूरी के लिए आटो चालकों से ₹ 80 की वसूली को उन्होंने नाजायज करार दिया है व शासन के उच्चाधिकारियों से तुरंत हस्तक्षेप कर न्याय दिलाने की माँग की है।