आखिर कहां ‘ग़ायब’ हैं चिन गांग ?

विदेश

चिन गांग की अनुपस्थिति को लेकर जब चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस सवाल के जवाब के लिए उनके पास कोई जानकारी नहीं है.चीन के विदेश मंत्री चिन गांग कहां हैं, ये सवाल अब और गंभीर हो गया है. चिन गांग 25 जून को आख़िरी बार सार्वजनिक तौर पर देखे गए थे, जब वे चीन,रूस और विएतनाम के प्रतिनिधिमंडलों से मिले थे. लेकिन उसके बाद के कई अहम मौक़ों पर वे नहीं दिखे हैं. जुलाई के दूसरे हफ़्ते में चीनी विदेश मंत्रालय की तरफ़ से बयान जारी किया गया कि बीमार होने की वजह से चिन गांग आसियान सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे. उनकी जगह पूर्व विदेश मंत्री और विदेश मामलों की कार्यसमिति के निदेशक वांग यी ने इसमें हिस्सा लिया. लेकिन बाद में चीन की सरकारी वेबसाइट से चिंन गांग के बीमार होने की बात हटा दी गई.

आसियान सम्मेलन में चिन गांग अनुपस्थित तो रहे ही,अमेरिका के जलवायु मामलों के प्रतिनिधि जॉन केरी से भी वे नहीं मिले. इसके अलावा भी तमाम सरकारी कार्यक्रमों में वे नज़र नहीं आए हैं. सरकारी कार्यक्रमों से चिन गांग की अनुपस्थिति को लेकर जब चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग से पूछा गया कि विदेश मंत्री चिन गांग कहां हैं, तो उनका टका सा जवाब था कि इस सवाल के जवाब के लिए उनके पास कोई जानकारी नहीं है.