नरेंद्र मोदी सरकार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा पर सवाल उठाते हुए कहा है कि जिनके कार्यकाल में सात मुस्लिम देशों पर बमबारी हुई, वो भारत पर टिप्पणी कर रहे हैं.
भारत की वित्त मंत्री ने कहा कि ऐसे लोग भारत के ख़िलाफ़ जब आरोप लगाते हैं तो उन पर कौन भरोसा करेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब 20 जून को पहले स्टेट विजिट पर अमेरिका पहुँचे थे तो बाइडन प्रशासन ने उनके स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.
लेकिन इसी दौरान अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मोदी सरकार पर बहुसंख्यकवाद की राजनीति करने के लग रहे आरोप को लेकर जो टिप्पणी की उसकी चर्चा गर्म हो गई
पीएम मोदी के अमेरिका पहुँचने पर वहाँ के कई सांसद और मानवाधिकार समूह भारत में मानवाधिकारों के कथित उल्लंघन और प्रेस की आज़ादी पर हमले को लेकर पहले से ही सवाल उठा रहे थे. लेकिन ओबामा की टिप्पणी के बाद इन सवालों को और तवज्जो मिलने लगी थी.