पुलिस अधीक्षक से लगाई सुरक्षा की गुहार, मकान खाली करने का बनाया जा रहा दबाव, पीड़ित ने एसपी ऑफिस में सौंपा ज्ञाप

प्रमुख समाचार

पुलिस अधीक्षक से लगाई सुरक्षा की गुहार, मकान खाली करने का बनाया जा रहा दबाव, पीड़ित ने एसपी ऑफिस में सौंपा ज्ञापन

मुस्ताक खान ग्राम कुड़ीला का निवासी द्वारा बताया गया कि ग्राम कुड़ीला में वर्ष 2022 में रामसिंह तनय प्यारे जू राजा से 12 लाख रुपये में मकान खरीदा था। जिसमें मैं सपरिवार निवास करने लगा। किंतु उसी मकान को बिना किसी अधिकार के घनश्याम दास तनय चिंतामन लोघी ने षड़यंत पूर्वक बब्लू लोधी एवं विहारी लोधी को पैतृक मकान बताकर बेच दिया। जबकि मकान भवन स्वामी देवीसिंह थे। देवीसिंह ने मकान रामसिंह को बेचा, रामसिंह ने मुस्ताक खान को बेचा।
बताया गया है कि फर्जी विक्रय पत्र के आधार पर बल्लू लोधी एवं विहारी लोधी तहसीलदार ए.के.गुप्ता से मिलकर जबरन मकान खाली करवा रहे हैं। दिनांक 24.07.2023 को 1 बजे नायव तहसीलदार, कुड़ीला पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक तहसीलदार मकान खाली करवाने के लिये आये उनके साथ विहारी लोघी, बब्लू लोधी, छत्रपाल लोधी, ,कुवाल लोधी, अनन्तराम लोधी, कमला कुशवाहा, -मलीसम–लनय–अनन्दी-लोची; हरिकिशन लीधी, कमलेश लोधी, रमेश लोधी कुड़याला वाले, बब्लू लोधी का पुत्र दल बल के साथ आये। उस समय बह घर पर नहीं था। घर में महिलाओं को भयभीत किया। मकान खाली नहीं करने की स्थिति में जान से मारने की धमकी दी। बोल रहे थे कि अगर 2 दिन में मकान खाली नहीं किया तो तुम लोगों को जिंदा जला देंगे, जिससे प्रार्थी एवं उसका परिवार भयभीत है, मेरा परिवार सुरक्षित नहीं है। यदि कोई दुर्घटना होती है तो बब्लू लोधी, विहारी लोधी, तहसीलदार श्री ए.के.गुप्ता जी, एवं आवेबन में दिये सभी नाम जिम्मेदार होंगे। आवेदक एवं उसके परिवार की सुरक्षा करने की मांग की हैं एवं मकान को इन लोगों के द्वारा जालसाजी करके बेचा गया है उसकी कार्यवाही की जाये।