करगिल युद्ध शहीदों को किया नमन आर डी फौजी

प्रमुख समाचार

करगिल युद्ध शहीदों को किया नमन आर डी फौजी

झांसी-इंझडियन वेटरेंस आर्गेनाइजेशन के तत्वाधान में करगिल पार्क शहीद स्मारक पर झांसी के सभी पूर्व सैनिकों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और शोक सभा की l युद्ध में शहीद हुए सभी सैनिकों को नमन किया l आज के ही दिन 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को मार भगाया था और विजय हासिल की थी इसी दिन को हम शहीदों की याद में विजय दिवस या करगिल दिवस के रूप में मनाते आ रहे है शहीदों की वीर नारियों उनके परिवारों और आश्रितों की सेवा का संकल्प लिया l
मणिपुर में 3 मई 2023 को उग्र भीड़ ने भारतीय सेना से रिटायर सूबेदार साहब जिसने कारगिल युद्ध में भाग लिया था उनकी पत्नि और अन्य महिलाओं के साथ अभद्रता की और अन्य 180 लोग मारे गए उनको भी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई l ऐसी क्रूरता से उनके साथ बालात्यकार की घटना से पूर्व सैनिकों मे भारी रोष व्याप्त है ऐसी घटना ने देश को झकझोर दिया , सरकार को तुरंत ऐसे दुर्दांत अपराधियों को फांसी की सजा दिलाना चाहिए l सभी ने उनके प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार वालों के साथ गहरी संवेदना व्यक्त की l
इस मौके पर उपस्थित रहे वेटरन जनक सिंह कुशवाहा, उपाध्यक्ष, इंडियन वेटरन ऑर्गेनाइजेशन उत्तर प्रदेश, मान सिंह यादव, जिला कोऑर्डिनेटर, झांसी, किशोरीलाल जिला ट्रेजर्स झांसी,आरडी कुशवाहा,शंभू दयाल, भरत यादव , आरसी शिवहरे , जे एन शर्मा, लखनलाल, हरिराम , जयप्रकाश, नरेंद्र यादव आर्मी बॉक्सर, मोहित सिंह , ओम प्रकाश, हसीर अहमद, बीएस तोमर, मातादीन कुशवाहा, जीडी कुशवाहा, कैलाश नारायण, नरेंद्र सिंह पाल , प्रकाश यादव, जनक किशोर दुबे , जयप्रकाश बिरला, एस के दिवाकर, धन सिंह, नरेंद्र सिंह यादव इत्यादि के साथ अन्य दर्जनों पूर्व सैनिकों ने भाग लिया l