प्रमुख समाचार

स्कूल की जमीन से रास्ता देने के मामले में अंकित वाधवा को मिला स्टे आर्डर

स्कूल की जमीन से रास्ता देने के मामले में अंकित वाधवा को मिला स्टे आर्डर

अंकित बाधवा नि० संतोषी माता मंदिर कॉलोनी टीकमगढ़ की ओर से अनुविभागीय अधिकारी टीकमगढ़ के प्र०क० 281 / बी-121 / 2023-024 में पारित आदेश दिनांक 24.7.2023 के विरूद्ध अपील प्रस्तुत करते हुए स्थगन चाहने बावत् आवेदन प्रस्तुत किया गया कि प्रश्नाधीन भूमि ख0नं0 544 / मिन – 3 रकवा 0.239 है० स्थित टीकमगढ़ किला अपीलांट के नाम नहीं है उसके पिता के नाम है, जबकि अनुविभागीय अधिकारी टीकमगढ़ के द्वारा अंकित के विरूद्ध आदेश पारित कर रास्ता खुलाशा करने का आदेश दिया है इससे आवेदक को क्षति होगी इसलिए अधीनस्थ न्यायालय के प्रश्नाधीन आदेश को स्थगित करने की अपील की गई
स्थगन के आवेदन पर अपील को सुनने के उपरांत यह आदेश में बताया गया कि पाया जाता है कि सुविधा का संतुलन अपीलांट के पक्ष में है खसरा नकल के अवलोकन से भी स्पष्ट है कि अपीलांट प्रश्नाधीन भूमि का भूमिस्वामी नहीं है यदि उसके विरूद्ध कोई कार्यवाही तत्काल की जाती है तो उसे अपूर्तनीय क्षति होगी। अतः अपीलांट के तर्कों से सहमत होते हुए अनुविभागीय अधिकारी टीकमगढ़ के प्रश्नाधीन प्र०क० 281 / बी 121 / 2023-024 में पारित आदेश दिनांक 24.7.2023 के क्रियान्वयन को इस न्यायालय में मूल रिकार्ड प्राप्त होने तक स्थगित किया जाता है।

Back to top button