आंखों की देखभाल कर बच्चो का समय से दे दवा

प्रमुख समाचार

चहनियां,
जनपद में चल रहे आंखों की बीमारी से इन दिनों बचने की जरूरत है । नेत्राभिशयन्द ( कजंक्टिवाईटिस ) रोग इस समय फैला हुआ है । क्षेत्र के मां शायर देवी इंटर कालेज इटवा में छात्र छात्राओं के नेत्र का परीक्षण प्रभारी चिकित्साधिकारी ड़ा0 रितेश कुमार ने किया । वही बच्चो के आंखों में दवा डालकर दवा का वितरण भी किया ।
प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि नेत्राभिशयन्द जो आंखों के लिए घातक है । सबसे पहले आंखों को सामान्य पानी से चार से पांच बार धोये । फिर डॉक्टरों से सलाह लेकर ही दवा आंखों में डाले । जिनको आंखों की बीमारी है चश्मा लगाकर रहे ताकि दुसरो को यह रोग न हों। इसके लिए स्टेरॉयड ड्राप ,पासरीमान,सीपालक्स डी दवा का इस्तेमाल करे वो भी डॉक्टरों की सलाह पर । कहा कि परिवार में यह रोग न हो इसके लिए परिवार व अन्य लोगो से दूरी बनाकर रखे । बिना आँखों के जीवन अंधकार मय है ।