18 सूत्री मांगे पूरी ना होने पर प्रदेश के सफाई कर्मी जा सकते हैं हड़ताल पर

प्रमुख समाचार

18 सूत्री मांगे पूरी ना होने पर प्रदेश के सफाई कर्मी जा सकते हैं हड़ताल पर

सफाई कर्मियों द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा है जिसमें बताया गया है कि अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन विगत कई वर्षों से शासन प्रशासन, शहर, जिला, संभाग व प्रदेश स्तर से अपनी 18 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन के माध्यम से मांगे की जा रही है , परन्तु आज दिनांक तक किसी भी मांग का कोई निराकरण नहीं हुआ जिसको लेकर के अभा०स०म० का० ट्रेड यूनियन प्रदेश के आव्हन पर पांच चरणों के ज्ञापन के माध्यम से पुन अनुरोध किया गया लेकिन फिर भी मांगे नहीं मानी गई, जिसके चलते प्रदेश के नेतृत्व में 31:07.2023 से सभी सफाई कर्मचारी अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल पर चले जायेंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। 18 सूत्रीय मांगों का निराकरण शीघ्र अतिशीघ्र कर संगठन को सहयोग करने की मांग की हैं