झांसी महानगर: सभी पात्र लाभार्थियों को पीवीसी आयुष्मान कार्ड निशुल्क उपलब्ध कराया जाय-जिलाधिकारी

प्रमुख समाचार

झांसी दिनांक 29 जुलाई 2023

आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत समस्त पात्र लाभार्थी वर्गों को निःशुल्क Co-Branded PVC Ayushman Card होंगे उपलब्ध:- जिलाधिकारी

पीवीसी आयुष्मान कार्ड होगा सुरक्षित कटने-फटने की नहीं होगी संभावना :-जिलाधिकारी

केंद्र सरकार व राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रतिदिन होगा गतिविधियों का अनुश्रवण :-जिलाधिकारी

   जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार ने बताया कि नेशनल हेल्थ अथॉरिटी, भारत सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत समस्त पात्र लाभार्थी वर्गों को निःशुल्क Co-Branded PVC Ayushman Card उपलब्ध कराये जायेंगे। वर्तमान में ऐसे लाभार्थियों को PVC Ayushman Card निर्गत करने का निर्णय लिया गया हैं, जिनके कार्ड दिनांक 01.03.2021 के उपरान्त बनाये गये हैं। उन्होंने कहा कि अब तक सफल e-KYC के उपरान्त, कागज पर प्रिन्टेड या डिजिटली भेजा गया कार्ड ही लाभार्थियों को उपलब्ध कराया जाना था।
    जिलाधिकारी ने बताया कि नेशनल हेल्थ अथॉरिटी, भारत सरकार द्वारा इस कार्य हेतु इम्पैनल्ड कार्ड कियेशन एजेन्सी यथा M/s Zephyr Limited and M/s Colorplast System Private Limited को जनपद में ब्लाक मुख्यालय तक Ayushman Card उपलब्ध कराये जाने हेतु कार्य आवंटित किया गया है। इस कार्य हेतु  संस्थाओं को अलग अलग जनपदों का आवंटन किया गया है, उक्त संस्थाओं द्वारा PVC Ayushnan Card सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपलब्ध कराये जायेंगे ।
     जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार ने कहा कि योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों को प्राप्त PVC Ayushman Card के वितरण हेतु 

मुख्य चिकित्साधिकारी एवं नामित नोडल अधिकारी द्वारा FLWs यथा ए0एन0एम0 आशा कार्यकर्त्री, पंचायत सहायक इत्यादि का चिन्हांकन किया जाएगा। जिनके पास पहले से लॉगिन आई०डी० है, उनको वरीयता दी जाएगी एवं उनके माध्यम से ग्राम स्तर पर PVC Ayushman Card वितरित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत संचालित BIS Software BIS 2.0 के माध्यम से ही कार्ड वितरित किये जाने हैं। चिन्हित FLWs के पास योजनान्तर्गत संचालित BiS Software की आई०डी० होना अनिवार्य है। यदि चिन्हित FLWs के पास कार्ड वितरण हेतु Bis Software की आई०डी० नहीं है, तो मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा सम्बन्धित FLWs की BIS आई०डी० बनवाने हेतु स्टेट हेल्थ एजेन्सी को FLWs की सूचना उपलब्ध कराते हुए आई०डी० बनवानी होगी। BIS 2.0 के माध्यम से कार्ड वितरण हेतु FLWs का प्रशिक्षण अनिवार्य है, जिस हेतु जिला स्तर पर कार्यरत डिस्ट्रिक्ट इम्प्लीमेन्टेशन यूनिट के तीनो सदस्यों को मास्टर ट्रेनर के रूप प्रशिक्षण, स्टेट हेल्थ एजेन्सी द्वारा दिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि मास्टर ट्रेनर द्वारा चिन्हित FLWs को BIS 2.0 के माध्यम से कार्ड वितरण प्रक्रिया का प्रशिक्षण ब्लाक स्तर पर सुनिश्चित कराया जाएगा। प्रशिक्षण में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। मुख्य चिकित्साधिकारी एवं नामित नोडल अधिकारी द्वारा कार्य योजना बनाते हुए सुनिश्चित किया जाए कि वर्तमान आदेश प्राप्त होते ही समस्त FLWS को BIS 2.0 के कार्ड वितरण मॉड्यूल के सम्बन्ध में समुचित प्रशिक्षण प्राप्त हो जाए एवं PVC आयुष्मान कार्ड की प्राप्ति के 07 दिवस के भीतर समस्त प्राप्त PVC कार्ड सम्बन्धित लाभार्थियों को FLWs के माध्यम से वितरित कर दिये जायें। उन्होंने निर्देश दिए कि नोडल अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा माइक्रोप्लान बनाते हुए फील्ड लेवर वर्करों यथा- ए०एन०एम०, आशा कार्यकर्त्री, पंचायत सहायक इत्यादि के माध्यम से योजनान्तर्गत संचालित BIS Software का प्रयोग कर Aadhar Authentication के उपरान्त PVC Ayushman Card सम्बन्धित लाभार्थी को उपलब्ध कराये जायें।
शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि BIS 2.0 के माध्यम से पात्र लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड की डिलिवरी पर सम्बन्धित FLWs को रू0 – 3 /- प्रत्येक सफल PVC Ayushman Card डिलिवरी के अनुसार, धनराशि उनके बैंक खाते में स्टेट हेल्थ एजेन्सी द्वारा हस्तांतरित की जाएगी। इसके अतिरिक्त कार्ड कियेशन एजेन्सी से PVC Ayushman Card की प्राप्ति एवं कार्डो के वितरण सम्बन्धी सूचना का संकलन, स्टेट हेल्थ एजेन्सी द्वारा उपलब्ध कराये गये Googlesheet पर प्रतिदिन किया जाना अनिवार्य होगा। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने जनपद से सम्बन्धित कार्ड कियेश्न एजेन्सी से PVC Ayushman Card की प्राप्ति एवं सम्बन्धित लाभार्थी को योजनान्तर्गत संचालित BIS Software के माध्यम से कार्ड की उपलब्धता तथा Googlesheet पर सूचना अंकित करने तक समस्त गतिविधियों का प्रतिदिन अनुश्रवण किया जाए। उन्होंने कहा कि योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों को PVC Ayushman Card प्राप्ति के उपरान्त योजना का जहां एक ओर प्रचार-प्रचार होगा साथ ही योजनान्तर्गत दावों की संख्या में वृद्धि होगी।

जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार ने कहा कि अतः उक्त के परिपेक्ष्य में आपसे अपेक्षा है कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को सफल बनाये जाने हेतु अपने स्तर से सम्बन्धित को निर्देशित करें एवं स्वयं भी प्रतिदिन उक्त गतिविधियों का अनुश्रवण करना सुनिश्चित करें।

आनन्द बॉबी चावला झांसी।