दुर्गुकोंदल में जिला स्तरीय एक दिवसीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन 30 जुलाई को

छत्तीसगढ़


दुर्गुकोंदल । जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन कांकेर द्वारा युवा भारत,छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जयंत विष्णु भारती व टीम के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय एक दिवसीय योगासन प्रतियोगिता सद्भावना भवन दुर्गुकोंदल में आगामी 30 जुलाई रविवार को जे एस डब्ल्यू इस्पात स्पेशल प्रोडक्टस लिमिटेड व श्री बजरंग आयरन ओर माइंस के सौजन्य से आयोजित किया जावेगा। कांकेर योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के गठन होने के पश्चात यह द्वितीय जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन है इसको लेकर एसोसिएशन के प्रत्येक सदस्य उत्साहित है। जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में परंपरागत व कलात्मक एकल व युगल खेल की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी विजेता खिलाड़ी राज्य स्तर पर व राज्य स्तर पर विजेता खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेंगे, अध्यक्ष संजय वस्त्रकार व उपाध्यक्ष मोहन सेनापति ने बताया कि अब यह एशियन गेम्स में शामिल हो गया है अतः राष्ट्रीय स्तर के विजेता खिलाड़ी एशियन गेम्स में भी सम्मिलित होंगे। प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता खिलाड़ियों को मोमेन्टो, मेडल व प्रमाणपत्र पद्मश्री श्री अजय मंडावी जी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा। इसके सफल व भव्य आयोजन के लिए प्रत्येक विकासखंड में एक प्रभारी नियुक्त किया गया है जिससे संपर्क कर आप इस प्रतियोगिता के लिए अपना नाम दर्ज करा सकते हैं इनमें प्रमुख है कांकेर से मोहन सेनापति, कुश कुमार साहू, यशोदा सेन, नरहरपुर में कुंदन साहू, इंदु निषाद, संजय नेताम, संतोष साहू, बिमलेश यादव, चारामा में लक्ष्मण सिन्हा, लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा, अर्चना रजक , भानुप्रतापपुर में योगेश्वर सिन्हा, ईश्वर साहू, लोचन लहरे, दुर्गुकोंदल में शंकर दास नागवंशी, शिवप्रसाद बघेल, रंजीत करसलिया, कोयलीबेड़ा में प्रणव कीर्तनया, गिरीश प्रमाणिक, अमिताभ सरकार, कुमार साहू, अंतागढ़ में परमानंद पाल, ढालूराम वर्मा , कपिल साहू आदि कार्यक्रम को सफल बनाने स्थानीय स्तर पर खिलाड़ियों को उचित मार्गदर्शन व प्रचार प्रसार कर रहे है।